राजसमंद

कानपुर की टीम बनी एसटीएल पंचमेश कप चैंपियन

फाइनल में यूफ्लेक्स देहली को 43 रन से हराया

राजसमंदMar 18, 2019 / 09:20 pm

laxman singh

कानपुर की टीम बनी एसटीएल पंचमेश कप चैंपियन

प्रमोद भटनागर
नाथद्वारा. मिराज ग्रुप के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट के महाकुंभ एसटीएल पंचमेश लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब शुद्ध प्लस कानपुर ने जीता। जबकि, देहली दूसरे स्थान पर रही। विजेताओं को आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला व अन्य अतिथियों की उपस्थिति में शील्ड व पुरस्कार प्रदान किए गए।
उपली ओडन स्थित मिराज स्टेडियम में आयोजित फाइनल मैच के बाद पुरस्कार वितरण में आईपीएल चेयरमैन शुक्ला, सांसद रामचरित्र निषाद, मिराज गु्रप के सीएमडी मदन पालीवाल, यूफ्लेक्स इंडिया के चेयरमैन अशोक चतुर्वेदी, मिराज गु्रप वाइस चेयरमैन युवा क्रिकेटर मंत्रराज पालीवाल, एमडी प्रकाश पुरोहित एमएफसीजी के लक्ष्मण दीवान की उपस्थिति में विजेता टीम के कप्तान एवं टीम के साथ उपविजेता एवं प्रतियोगिता के श्रेष्ठ ऑल राउंडर, श्रेष्ठ बोलर, श्रेष्ठ बल्लेबाज एवं मैन ऑफ दी मैच व सीरीज के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया।
इससे पूर्व फाइनल मुकाबला शुद्ध प्लस कानपुर वे यूफ्लेक्स देहली के बीच खेला गया। सुरेश साहू ने बताया कि कानपुर ने पहले विकेट की साझेदारी में १२४ रन बना लिये, जिसमें मृत्युंजय यादव ने 52 गेंद पर 76 व आशीषसिंह ने 48 रन बनाए । वहीं, सौरभ दुबे के 47 रनों के सहयोग से टीम ने 24 ओवर में 8 विकेट खोकर 232 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी देहली यूफ्लेक्स की टीम 24 ओवर में 8 विकेट खोकर महज 189 रन ही बना पाई। इसमें अंडर १९ की भारतीय टीम के कप्तान रहे उन्मुक्त चंद ने २२, हिमांशु ५७, सुरेन्द्र दहिया ने 33 रन बनाए। इस तरह कानपुर टीम 43 रनों से जीत गई। गेंदबाजी में देहली का पोचा प्रदर्शन रहा। हर्षित कौशिक ने 3, अंकित डबास ने 2 विकेट लिए। जबकि, कानपुर के गेंदबाज मोनिंदर मौर्य ने 3 व आईपीएल खिलाड़ी अली मुर्तजा व अमित मिश्रा ने 2-2 विकेट लिए।
इनको मिला श्रेष्ठ सम्मान
श्रेष्ठ गेंदबाज के रूप में आशीषसिंह कानपुर, श्रेष्ठ गेंदबाज अंकित चौधरी देहली, बेस्ट फील्डर चन्द्रपाल सिंह चुंडावत राजस्थान, बेस्ट विकेटकीपर सुरेन्द्र दहिया देहली, मैन ऑफ द सीरीज अंकित डबास देहली को एवं फाइनल मुकाबले का मैन ऑफ दी मैच मृत्युंजय यादव को चुना गया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.