script#KarSalaam बातें वो जो बनाती हैं भारतीय सेना को खास | Kar Salaam Things that make the Indian army special | Patrika News

#KarSalaam बातें वो जो बनाती हैं भारतीय सेना को खास

locationनई दिल्लीPublished: Jan 16, 2018 03:48:02 pm

Submitted by:

Priya Singh

क्या आपको पता है? भारतीय सेना पहाड़ी लड़ाइयों में बेहद माहिर मानी जाती है।

army rescues,Army,Indian army,soldier,casualties,MECHANICAL ENGINEERS,missions,Ceasefire Violation Pakistan Army,
नई दिल्ली। क्या आपको पता है? भारतीय सेना पहाड़ी लड़ाइयों में बेहद माहिर मानी जाती है। आपको शायद पाता होगा कि भारतीय सेना का हाई ऑल्टीट्यूड वॉरफेयर स्कूल दुनिया के सबसे अच्छे ट्रेनिंग संस्थानों में से एक गिना जाता है। गौरतलब है कि अफगानिस्तान भेजे जाने से पहले अमेरिका के स्पेशल फोर्स की ट्रेनिंग भी इसी इंस्टीट्यूट में हुई थी। यहाँ तक कि यूके और रूस से भी जवान यहां ट्रेनिंग के लिए आते हैं। पूरी दुनिया में भारत के पास सबसे बड़ी स्वैच्छिक सेना है। सभी सेवारत और रिजर्व कर्मियों ने वास्तव में इस ‘सेवा’ को खुद ही चुन रखा है। हालांकि भारतीय संविधान में जबरन सेना-भर्ती का भी प्रावधान है लेकिन आज तक इसका प्रयोग नहीं किया गया है।
army rescues,Army,Indian army,soldier,casualties,MECHANICAL ENGINEERS,missions,Ceasefire Violation Pakistan Army,
भारत ने सन 1970 और 1990 के दशक में छिपकर अपने परमाणु शस्त्रागार का परीक्षण किया था और सीआईए तक को इसकी भनक नहीं लग पाई थी। आज भी इसे सीआईए की सबसे बड़ी विफलताओं में से एक माना जाता है। भारत की अन्य सरकारी संगठनों और संस्थाओं की तरह, जाति या धर्म के आधार पर भारत सेना में आरक्षण के लिए कोई प्रावधान नहीं है। यहाँ सैनिकों की भर्ती उनके समग्र योग्यता, कड़े परीक्षण और फिटनेस के आधार पर होती है। कोई भी भारतीय नागरिक अगर एक बार सेना में भर्ती हो जाता है, तो वो सैनिक कहलाता है न कि धर्म विशेष से जुड़ा व्यक्ति।
army rescues,Army,Indian army,soldier,casualties,MECHANICAL ENGINEERS,missions,Ceasefire Violation Pakistan Army,
देश की ना केवल वाह्य-आतंरिक सुरक्षा वरन प्राकृतिक आपदाओं में भी सेना के सराहनीय कार्यों का दुनिया में कोई सानी नहीं। महत्वपूर्ण है कि 13 लाख से ज्यादा सक्रिय सैनिकों के साथ भारतीय सेना दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी सेना है। भारतीय फौज ने 1947, 65, 71 और 1999 में पाकिस्तान से लड़ाई लड़ी और सभी में फतह हासिल की। हालाँकि 1962 में चीन के खिलाफ भारत को हार झेलनी पड़ी लेकिन इस युद्ध में भी भारतीय सेना की बहादुरी की पूरी दुनिया में आज भी चर्चा होती है।
army rescues,Army,Indian army,soldier,casualties,MECHANICAL ENGINEERS,missions,Ceasefire Violation Pakistan Army,
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो