scriptकारगिल विजय दिवस से मौसम के मिजाज तक, इन 8 खबरों पर रहेगी नजर | Kargil Vijay Diwas To Today Weather Update Top 8 News | Patrika News
विविध भारत

कारगिल विजय दिवस से मौसम के मिजाज तक, इन 8 खबरों पर रहेगी नजर

कारगिल विजय दिवस आज
चमकी बुखार मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
आज कई राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश

Jul 26, 2019 / 08:27 am

Kaushlendra Pathak

newswatch
1. कारगिल विजय दिवस आज

देशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन
शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
करगिल युद्ध स्मारक पर देंगे श्रद्धांजलि
1999 में कारगिल युद्ध में भारत को मिली थी विजयी

2. चमकी बुखार मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
CJI रंजन गोगोई की पीठ करेगी सुनवाई
SC ने केन्द्र-राज्य सरकार से मांगा था जवाब
सरकार की अनदेखी के खिलाफ दायर हुई थी याचिका
बिहार में चमकी बुखार से 150 से ज्यादा बच्चों की मौत

3. कर्नाटक में सियासी नाटक जारी
दिल्ली BJP नेताओं का मंथन जारी
SC के फैसले का इंतजार करेगी BJP
येदियुरप्पा ही संभालेंगे सरकार की कमान
स्पीकर ने 3 विधायकों को अयोग्य करार दिया

4. भूपेंद्र हुड्डा से आज भी होगी पूछताछ

गुरुग्राम जमीन घोटाले में होगी पूछताछ
ईडी हरियाणा के पूर्व सीएम सेकरेगी पूछताछ
गुरुवार को भी हुड्डा से हुई थी पूछताछ
बिल्डर को जमीन बेचने का है मामला
5. संगत के लिए चौया गुरुद्वारा खोल सकती है पाक सरकार

औकाफ बोर्ड आज खोल सकता है गुरुद्वारा
इमरान गौदल के प्रयास से खुल सकती है गुरुद्वारा
औकाफ बोर्ड के अधिकारी हैं इमरान गौदल
जेहलम में स्थित है यह गुरुद्वारा
6. आदित्य पंचोली मानहानि केस में आज सुनवाई

कंगना और रंगोली के खिलाफ होगी सुनवाई
अंधेरी मेट्रोपोलिटन कोर्ट में होगी सुनवाई
कोर्ट में पेश नहीं होगी कंगना रनौत
2017 में आदित्य पंचोली ने दायर किया केस
7. आज कई राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश

बिहार, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में होगी बारिश
पहाड़ी क्षेत्रों के लिए जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट
उत्तराखंड के 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
केरल, महाराष्ट्र और गोवा में मानसून खासा सक्रिय
8. vivo z1 pro आज फिर सेल के लिए उपलब्ध

Flipkart और Vivo India पर लगेगा सेल
दोपहर 12 बजे से सेल से लिए रहेगा उपलब्ध
1,500 से कम कीमत में खरीदने का मौका
फोन की शुरुआती कीमत 14,990 रुपए

Home / Miscellenous India / कारगिल विजय दिवस से मौसम के मिजाज तक, इन 8 खबरों पर रहेगी नजर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो