विविध भारत

कर्नाटक: साफ-सफाई की जांच करने स्कूल पहुंचा ऑफिसर, देखा गंदा टॉयलेट तो खुद ही की सफाई

शिक्षा अधिकारी को कई दिनों से स्कूल का टॉयलेट खराब होने की ख़बर मिल रही थी।

Sep 20, 2018 / 08:40 am

Shivani Singh

कर्नाटक: साफ-सफाई की जांच करने स्कूल पहुंचा ऑफिसर, देखा गंदा टॉयलेट तो खुद ही की सफाई

नई दिल्ली। कर्नाटक का एक शिक्षा अधिकारी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। शिक्षा अधिकारी ने स्वच्छता की एक ऐसी अनोखी मिसाल कायम की है कि हर कोई तारीफ के पुल बांधे जा रहा है। उन्हें एक स्कूल में टॉयलेट जाम होने की ख़बर मिली थी। इसके बाद वह अचानक ही जांच के लिए वहां पहुंच गए। उन्होंने जब स्कूल जा कर देखा तो टॉयलेट जाम पड़ा था। ये देख उन्होंने खुद की टॉयलेट ब्रश उठाया और सफाई करना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें

मौसम का अलर्टः अगले तीन दिन ओडिशा-तेलंगाना समेत देश के इलाकों में जमकर बरसेंगे बदरा

टॉयलेट ख़राब होने की मिली थी शिकायत

बता दें कि शिक्षा अधिकारी केंपैया राज्य के बंगारपेट ब्लॉक में तैनात है। एक अख़बार की ख़बर के मुताबित बंगारपेट ब्लाॉक के करमानाहल्ली गांव के लोगों और वहां मौजूद कन्नड़ हायर प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के परिजनों ने शिक्षा अधिकारी से बुधवार को टॉयलेट खराब होने की शिकायत की थी। इसके बाद केंपैया अचानक ही स्कूल की जांच के लिए पहुंच गए। जब उन्होंने स्कूल का निरिक्षण किया तो पाया की टॉयलेट जाम पड़ा हुआ है। जाम टॉयलेट को साफ करने की कोई भी जहमत नहीं उठा रहा था। फिर क्या था केंपैया ने इस बारे में स्कूल के शिक्षकों और बच्चों से बिना कुछ कहे-पूछे खुद ही ब्रश उठाई और टॉयलेट की सफाई करनी शुरू कर दी। इस दौरान एक शख्स उनके पास बाल्टी में पानी लिए खड़ा था और साफ-सफाई में मदद कर रहा था।

 

https://twitter.com/hashtag/Karnataka?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

पढ़ाई के दौरान स्कूल की बच्चियों को टॉयलेट के लिए घर जाना पड़ता था

वहीं, इस बारे में केंपैया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह हमारा दुर्भाग्य है कि शिक्षक और आंगनवाड़ी कर्मी स्कूल को साफ-सुथरा नहीं रख पाए। उन्होंने बताया कि उन्हें लगातार ऐसी शिकायतें में मिल रही थी कि पढ़ाई के दौरान स्कूल की बच्चियों को जरूरत पड़ने पर टॉयलेट के लिए गांव स्थित उनके घरों में जाना पड़ रहा था। इस शिकायत के बाद जब मैं स्कूल गया तो टॉयलेट का हाल देख कर हैरान रह गया।

सोशल मीडिया पर हो रही है जमकर तारीफ

शिक्षा अधिकारी ने बताया कि स्कूल को साफ ना रखने में जो भी व्यक्ति जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ कारण बताव नोटिस जारी किया जाएगा। वहीं, शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया यह काम लोगों को प्रेरण दे रहा है। सोशल मीडिया पर टॉयलेट सफा करने का वीडियो सामने आने के बाद लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Home / Miscellenous India / कर्नाटक: साफ-सफाई की जांच करने स्कूल पहुंचा ऑफिसर, देखा गंदा टॉयलेट तो खुद ही की सफाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.