विविध भारत

कर्नाटक फ्लोर टेस्ट से लेकर अयोध्या विवाद तक, अब तक 10 बड़ी खबरें

कर्नाटक विधासभा के अंदर सियासी नाटक जारी
मायावती के भाई आनंद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
अयोध्या विवाद केस: 31 जुलाई तक मध्यस्थता

Jul 18, 2019 / 02:04 pm

Kaushlendra Pathak

कर्नाटक फ्लोर टेस्ट से लेकर अयोध्या विवाद तक, अब तक 10 बड़ी खबरें

1. कर्नाटक विधासभा के अंदर सियासी नाटक जारी
विश्वास मत को लेकर सदन के अंदर जारी है बहस
डीके शिवकुमार और बीजेपी विधायकों के बीच तीखी बहस
सदन में एक भी बागी विधायक नहीं हैं मौजूद
आज कर्नाटक के लिए है बेहद अहम दिन

2. मायावती के भाई आनंद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
IT ने 400 करोड़ की बेनामी संपत्ति की जब्त
नोएडा में हुई है आनंद के खिलाफ इतनी बड़ी कार्रवाई
आनंद कुमार की संपत्ति में 18 हजार फीसदी का इजाफा
आनंद से 2017 में भी संपत्ति के बारे में हुई थी पूछताछ
3. अयोध्या विवाद केस: 31 जुलाई तक मध्यस्थता

2 अगस्त को खुले कोर्ट में होगी सुनवाई
मध्यस्थता की प्रक्रिया 31 जुलाई तक चलेगी
मध्यस्थता कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की रिपोर्ट
रोजाना सुनवाई पर सुप्रीम कोर्ट 2 अगस्त को फैसला देगा
4. 22 जुलाई को होगा चंद्रयान-2 का प्रक्षेपण

ISRO के वैज्ञानिक यान की कमियों को दूर में जुटे
यान के हीलियम बॉटल में हुआ था लीकेज
15 जुलाई को होनी थी चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग
लॉन्चिंग से ठीक कुछ समय पहले मिशन को रोक गया
5. कुलभूषण जाधव मामले पर संसद में बोले जयशंकर

विदेश मंत्री ने कहा- बेकसूर हैं कुलभूषण जाधव
एस जयशंकर ने कहा जाधव को जल्द रिहा करे पाकिस्तान
पाक ने जबरन जाधव से कबूलनामा लिया- विदेश मंत्री
बुधवार को ICJ ने भारत के पक्ष में सुनाया फैसला
6. असम और बिहार में बाढ़ का कहर जारी

100 के करीब पहुंचा मौत का आकंड़ा
बाढ़ से बिहार में 67 लोगों की मौत
असम में 30 से ज्यादा लोगों की मौत
एक करोड़ से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित
7. तुर्की को F-35 लड़ाकू विमान नहीं बेचेगा अमरीका

तुर्की ने रूस से खरीदे S-400 मिसाइल
ट्रंप सरकार का फैसला भारत के लिए भी हो सकता है संकेत
भारत ने भी रूस से खरीदे S-400 मिसाइल
अमरीका ने भारत को भी दी थी सलाह
8. 7 महीने में सबसे ज्‍यादा महंगा हुआ पेट्रोल

दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल के दाम 8 पैसे बढ़े
कोलकाता में 12 पैसे और चेन्नई में 9 पैसे की बढ़ोतरी
बुधवार को पेट्रोल के दाम स्थिर रहे थे
विदेशी बाजार में कच्चे तेल के दाम में नरमी
9. स्प्रिंटर हिमा दास की बड़ी कामयाबी

15 दिनों के भीतर जीता चौथा गोल्ड मेडल
टाबोर एथलेटिक्स टूर्नामेंट में 200 मीटर में जीता स्वर्ण
23.25 सेकेंड में रेस पूरा करके हिमा ने जीता गोल्ड
2 जुलाई के बाद से हिमा का यूरोप में यह चौथा स्वर्ण
10. गेम ऑफ थ्रोन्स ने तोड़ा 25 साल पुराना र‍िकॉर्ड

फैंटेसी ड्रामा शो को Emmy अवॉर्ड में मिले 32 नॉमिनेशन
मंगलवार को हुई थी नॉमिनेश की घोषणा
किसी भी शो के इकलौते सीजन के लिए सबसे ज्यादा नॉमिनेशन
‘एनवाईपीडी ब्लू’ के 26 नामांकन का रिकॉर्ड टूटा
 

Home / Miscellenous India / कर्नाटक फ्लोर टेस्ट से लेकर अयोध्या विवाद तक, अब तक 10 बड़ी खबरें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.