scriptकर्नाटक में सियासी संकट पर दिल्ली में बैठक से लेकर TDP में खलबली तक की बड़ी खबरें | karnataka political crisis and tdp party more news | Patrika News

कर्नाटक में सियासी संकट पर दिल्ली में बैठक से लेकर TDP में खलबली तक की बड़ी खबरें

locationनई दिल्लीPublished: Jul 06, 2019 08:35:26 pm

Submitted by:

Prashant Jha

कर्नाटक में कांग्रेस- JDS के 14 विधायकों का इस्तीफे पर सियासत तेज
तेलगु देशम पार्टी पर सियासी संकट के बादल
मोदी सरकार 2.0 में पहली बार सोना 35 हजार पार

first to last

कर्नाटक में सियासी संकट पर दिल्ली में बैठक से लेकर TDP में खलबली तक की बड़ी खबरें

1
कर्नाटक में सियासी संकट पर दिल्ली में बैठक
कर्नाटक संकट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बैठक में मौजूद
कर्नाटक में बीजेपी कर रही है विधायकों की खरीद फरोख्त- सुरजेवाला
बीजेपी की कर्नाटक में सरकार गिराने की साजिश- सुरजेवाला
चुनी हुई सरकार गिराने की कोशिश करती है बीजेपी – सुरजेवाला

2
कर्नाटक में कांग्रेस- JDS के 14 विधायकों का इस्तीफा
विधायकों ने विधानसभा स्पीकर के दफ्तर पहुंचकर दिया इस्तीफा
स्पीकर और मुख्यमंत्री कुमारस्वामी बैंगलुरु से बाहर
सिद्धारमैया को CM बनाने पर वापस लेंगे फैसला
इस्तीफा देकर सभी विधायक गोवा के लिए रवाना
3
कर्नाटक में विधायकों के इस्तीफे पर भाजपा का बयान
राज्य में हम मजबूत सरकार बनाने के लिए तैयार
राज्यपाल के पास सर्वोच्च अधिकार- सदानंद गौड़ा
राज्य में हम सबसे बड़ी पार्टी हमारे पास 105 विधायक- गौड़ा
विधायकों का इस्तीफा फाड़ना निंदनीय- येदियुरप्पा

4
तेलगु देशम पार्टी पर सियासी संकट के बादल
आंध्र प्रदेश के चुनाव प्रभारी सुनील देवधर का बड़ा दावा
BJP में शामिल होंगे TDP के 18 विधायक और 30 MLC
नायडू का भ्रष्टाचार सामने आया, जल्द जेल जाएंगे- देवधर
4 राज्यसभा सदस्य पहले ही छोड़ चुके हैं TDP
5
पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर ने दिया बड़ा बयान
अमरिंदर ने कहा – युवा के हाथ में हो कांग्रेस की कमान
अभी तक वरिष्ठ नेताओं के नाम पर हो रही थी चर्चा
सचिन पायलट, सिंधिया और आरपीएन सिंह के नाम पर चर्चा
राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से पहले ही दे दिया इस्तीफा
6
वाराणसी में पीएम मोदी ने की पौधरोपण अभियान की शुरुआत
पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था पर पीएम मोदी बोले
अर्थव्यवस्था जितनी बड़ी होगी, लोगों की आमदनी बढ़ेगी
पेशेवर निराशावादी समाधान देने की जगह संकट में डाल सकते
बजट में 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था रखने का लक्ष्य

7.

मोदी सरकार 2.0 में पहली बार सोना 35 हजार पार
बजट में सोना पर Import Duty 10 से बढ़ाकर 12.5 फीसदी की गई
बजट के 1 दिन बाद सोना 1,300 रुपए प्रति दस ग्राम हुआ
चांदी 280 रुपए की बढ़त के साथ 38,800 रुपए प्रति किलोग्राम
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम में गिरावट

9
-विश्व कप 2019 में भारत और श्रीलंका का मुकाबला

2-विराट कोहली ने धोनी के सम्मान में कही बड़ी बात
हमेशा मेरे मन में कप्तान बने महेंद्र सिंह धोनी – विराट
ड्रेसिंग रूम में मेरे पहले प्रवेश के वक्त कप्तान थे धोनी
ICC ने धोनी की उपलब्धियों पर जारी किया वीडियो
विराट कोहली ने धोनी को महान खिलाड़ी करार दिया

10

फिल्म बाटला हाउस फिल्म का टीजर जारी हुआ
फिल्म में जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका निभा रहे
26 सेकेंड के टीजर में ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज सुनाई दे रही
फिल्म की कहानी दिल्ली में टेररटिस्ट एनकाउंटर पर आधारित
फिल्म का ट्रेलर 10 जुलाई को रिलीज किया जाएगा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो