scriptधार्मिक रीति-रिवाजों को न मानने वाले करूणानिधि ने मंगलसूत्र की वजह से नहीं की प्रेमिका से शादी | Karunanidhi didn't marry with girlfriend due condition of Mangalasutra | Patrika News

धार्मिक रीति-रिवाजों को न मानने वाले करूणानिधि ने मंगलसूत्र की वजह से नहीं की प्रेमिका से शादी

locationनई दिल्लीPublished: Aug 08, 2018 09:13:00 am

Submitted by:

Dhirendra

तमिल पुरोधा और द्रविड़ राजनीति के नायक रीति-रिवाजों के बंधनों को खुद पर कभी भी हावी नहीं दिया।

karunanidhi

धार्मिक रीति-रिवाजों को न मानने वाले करूणानिधि ने मंगलसूत्र की वजह से नहीं की प्रेमिका से शादी

नई दिल्‍ली। डीएमके प्रमुख और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करूणानिधि के जीवन से जुड़ी कई ऐसी घटनाएं हैं जो सुर्खियों में रही हैं। इनमें से एक कहानी ये भी है कि उन्‍होंने धार्मिक रीति-रिवाजों की वजह से अपनी प्रेमिका से शादी करने से मना कर दिया था। यही वजह है कि उन पर धर्मिक आडंबरों के खिलाफ सख्‍त रवैया अपनाने के आरोप लगते रहे। बता दें कि उनके जीवन से जुड़ी पुरानी बातें एक बार फिर से सुर्खियों में इसलिए भी है कि कल शाम छह बजकर दस मिनट पर उनका निधन हो गया।
मंगलसूत्र पहनाना मंजूर नहीं
आरोपों में चाहे सच्‍चाई जो भी हो लेकिन शादी की प्रमुख निशानियों में से एक मंगलसूत्र की जिद की वजह से उन्‍होंने अपनी प्रेमिका से शादी करने से इंकार कर दिया था। बताया जाता है कि करूणानिधि को परंपरागत रीति रिवाज से शादी करना मंजूर नहीं था। दरअसल ये घटना 1944 की है करूणानिधि की प्रेमिका के घरवालों ने परंपरागत तरीकों से शादी करने की बात कही थी। लेकिन उनके सिद्धांत इसकी इजाजत नहीं दे रहे थे। वो मंत्रोच्चारण और मंगलसूत्र वगैरह के खिलाफ थे। इसलिए उनकी शादी उनकी प्रेमिका से नहीं हो सकी।
प्रेमिका ने भी नहीं की शादी
उनके इस निर्णय से उनकी प्रेशर इतनी प्रभावित हुई कि उन्‍होंने भी किसी और से शादी नहीं की। बताया जाता है कि उन्‍होंने शादी करने से प्रेमिका को रोका नहीं। लेकिन प्रेमिका के इस निर्णय को उन्‍होंने काफी सम्‍मान दिया। बाद में भी वो अपनी इस प्रेमिका से संपर्क में बने रहे। उनके समर्थकों का कहना है कि उनके इस सोच के कारण ही उनका व्‍यक्तित्‍व तेजी से लोगों के बीच उभरकर सामने आया।
करुणानिधि की तीन पत्नियां
आपको बता दें कि करुणानिधि ने मंगलसूत्र और परंपरागत रीति-रिवाजों का पालन करने की जिद की वजह से प्रेशर से शादी नहीं की। इसका मतलब ये नहीं है कि उन्‍होंने किसी और से भी शादी नहीं की। अपने जीवन में उन्‍होंने तीन शादियां की। उनकी पहली पत्‍नी थीं ‘पदमावती’ जो अब नहीं रहीं। दूसरी पत्नी दयालु अम्‍मल और तीसरी पत्‍नी राजथी अम्‍मल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो