scriptजम्मू कश्मीर सरकार के इस पोस्टर से विवादों में फंसी BJP, इंदिरा और टेरेसा से जिहादियों की तुलना | Kashmir: Comparison of jihadis from Indra and Teresa in Pastor | Patrika News

जम्मू कश्मीर सरकार के इस पोस्टर से विवादों में फंसी BJP, इंदिरा और टेरेसा से जिहादियों की तुलना

locationनई दिल्लीPublished: Oct 12, 2017 09:15:49 am

Submitted by:

Mohit sharma

दुख्‍तरान-ए-मिल्‍लत सरगना असिया अंद्राबी को महिला रोल मॉडल बताते हुए उसकी तुलना पूर्व पीएम इंदिरा गांधी और नोबेल पुरस्‍कार विजेता मदर टेरेसा से की गई

kashmir

नई दिल्ली। हिंसा औ अलगाववाद को लेकर चर्चा में रहने वाला जम्मू-कश्मीर अब अपने पर्यटन विभाग की खामी को लेकर खासी सुर्खियों में है। राज्य की महबूबा मुफ्ती सरकार को पर्यटन विभाग के उस पोस्टर की वजह से खासी शर्मिंदगी उठानी पड़ रही है, जिसमे उसने दुख्तरान-ए-मिल्‍लत सरगना असिया अंद्राबी को जम्‍मू-कश्‍मीर का महिला रोल मॉडल बताते हुए उसकी तुलना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और नोबेल पुरस्‍कार विजेता मदर टेरेसा से कर दी।

महान हस्तियों के साथ अलगाववादी भी

दरअसल, अनंतनाग जिले में एक आधिकारिक कार्यक्रम में एक पोस्‍टर लगाया गया जिसमें दुख्‍तरान-ए-मिल्‍लत सरगना असिया अंद्राबी को राज्य का महिला रोल मॉडल बताते हुए उसकी तुलना पूर्व पीएम इंदिरा गांधी और नोबेल पुरस्‍कार विजेता मदर टेरेसा से की गई थी। ऐसा होना पर राज्‍य सरकार की साझीदार बीजेपी में असहज स्थिति पैदा हो गई। पोस्टर में एक ओर जहां पुड्डूचेरी की राज्य पाल व देश की पहली महिला आईपीएस किरण बेदी , लता मंगेशकर , इंदिरा गांधी, सानिया मिर्जा, महबूबा मुफ्ती, मदर टेरेसा, कल्पना चावला की फोटो नजर आ रही हैं तो वहीं दूसरी और अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी भी नजर आ रही हैं।

हाफिज सईद से जुड़े हैं तार

एक रिपोर्ट के अनुसार यह पोस्टर सामाजिक कल्याण मंत्रालय के एकीकृत बाल विकास सेवा की ओर से लगाया गया था। चौंकाने वाली बात यह है कि खुद बीजेपी के सज्‍जाद लोन इस मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। कोकरनाग के ब्रेंग में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आयोजित इस प्रोगाम में केंद्र के ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ मुहिम को बढ़ावा दिया जाना था। बता दें कि
अंद्राबी के पाक आतंकी संगठन जमात-उद दावा के प्रमुख हाफ‍िज सईद के साथ संबंध होने की खबर सामने आती रहती हैं। यही नहीं गैरकानूनी गतिविधियों के चलते उनको कई बार गिरफ्तार भी किया जा चुका है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो