scriptजेएनयू के लापता छात्र की मां से मिले केजरीवाल, मदद का दिया भरोसा | Kejriwal meets mother of missing JNU student Najeeb, assures of all help | Patrika News

जेएनयू के लापता छात्र की मां से मिले केजरीवाल, मदद का दिया भरोसा

Published: Oct 31, 2016 09:32:00 pm

केजरीवाल ने जारी एक बयान में कहा, नजीब का पता लगाने में मैं कोई कसर नहीं रहने दूंगा

Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के लापता छात्र नजीब के परिजनों को सोमवार को आश्वस्त किया कि दिल्ली सरकार नजीब को ढूंढने में हर तरह की मदद देगी। केजरीवाल ने नजीब की मां फातिमा नफीस से कहा, मैं आपके साथ हूं और उसे ढूंढने के लिए हर संभव सहायता करूंगा। यह एक बेहद गंभीर मामला है और सरकार आपको निराश नहीं होने देगी। आपकी मदद के लिए सरकार उपलब्ध सभी संसाधनों का इस्तेमाल करेगी।

फातिमा, केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर पहुंचीं थीं। केजरीवाल ने जारी एक बयान में कहा, नजीब का पता लगाने में मैं कोई कसर नहीं रहने दूंगा। जेएनयू में बायो टेक्नोलॉजी में स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष का छात्र नजीब 15 अक्टूबर से लापता है। जेएनयू के सैकड़ों छात्र मामले की त्वरित जांच की मांग कर रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने मीडिया से कहा है कि लापता होने से पहले नजीब को छात्रों के एक समूह द्वारा पीटा गया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो