scriptसीबीआई विवाद: केजरीवाल का ट्वीट, लिखा- इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप का स्वागत करता हूं | Kejriwal tweet, welcomes SC intervention in CBI controversy | Patrika News
विविध भारत

सीबीआई विवाद: केजरीवाल का ट्वीट, लिखा- इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप का स्वागत करता हूं

सीबीआई विवाद पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) से जांच 14 दिनों के अंदर पूरी करने को कहा।

नई दिल्लीOct 26, 2018 / 04:01 pm

Shivani Singh

arvind

सीबीआई विवाद : केजरीवाल का ट्वीट, लिखा- इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप का स्वागत करता हूं

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) विवाद में सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि सीबीआई की संस्थागत अखंडता बरकरार रहेगी। बता दें कि सीबीआई विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई । इस मामले में सीबीआई के डायरेक्‍टर आलोक वर्मा की याचिका पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) से इस मामले की जांच 14 दिनों के अंदर पूरी कर रिपोर्ट बंद लिफाफे में देने को कहा है।

केजरीवाल का ट्वीट

इस मामले में केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘सीबीआई मामले में सर्वोच्च न्यायालय के हस्तक्षेप का स्वागत करता हूं। देश के हित में उम्मीद है कि सीबीआई की संस्थागत अखंडता बरकरार रखी जाएगी और शक्तियां यह समझेंगी कि उनके अवैध कृत्यों को चुनौती दी जा सकती है।’

https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1055709914864193536?ref_src=twsrc%5Etfw

सीवीसी को जांच का जिम्‍मा

शुक्रवार को हुई सुनवाई के दौरान प्रधान न्‍यायाधीश रंजन गोगोई ने कहा है कि वह इस मामले को देखेंगे। उन्होंने सीवीसी से अपनी जांच अगले 14 दिन में पूरी करने को कहा है। ये जांच सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में होगी। न्‍यायाधीश एके पटनायक की देखरेख में सीवीसी जांच का काम पूरा करेगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि नागेश्‍वर राव हर फैसले की जानकारी हमें दें।

राहुल ने दी गिरफ्तारी

वहीं, सीबीआई में कई दिनों से जारी घमासान को लेकर कांग्रेस राहुल गांधी की अगुवाई में सड़कों पर उतर आई है। पार्टी कार्यकर्ता देश के अलग-अलग हिस्सों में अपने तरीके से इस मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सीबीआई प्रकरण को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्षी पार्टियों ने सीबीआई मुख्यालय के बाहर हल्ला बोला। इस दौरान विरोध प्रदर्शन करते हुए राहुल गांधी समेत अन्य नेताओं ने अपनी गिरफ्तारी भी दी। गिरफ्तारी देने वालों में राहुल गांधी, प्रमोद तिवारी व अशोक गहलोत समेत अन्य बड़े नेता शामिल हैं।

Home / Miscellenous India / सीबीआई विवाद: केजरीवाल का ट्वीट, लिखा- इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप का स्वागत करता हूं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो