scriptकेरल : CAA को लेकर राज्यपाल-मुख्यमंत्री में टकराव बढ़ने के आसार | Kerala: Governor-CM clash over CAA likely to escalate | Patrika News

केरल : CAA को लेकर राज्यपाल-मुख्यमंत्री में टकराव बढ़ने के आसार

locationनई दिल्लीPublished: Jan 22, 2020 06:01:37 pm

Submitted by:

Shivani Singh

केरल में CAA को लेकर टकराव
राज्यपाल-मुख्यमंत्री में ठनी

Keral

नई दिल्ली। केरल ( Kerala ) में नागरिकता संशोधन अधिनियम ( CAA ) को लेकर राज्य के राज्यपाल और मुख्यमंत्री में टकराव बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने CAA को लेकर सुप्रीम कोर्ट से संपर्क करने के कदम पर अस्वीकृति जताई है। इसके बाद राज्यपाल के आगामी विधानसभा सत्र के दौरान अभिभाषण को लेकर टकराव होने के आसार नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें

दक्षिण कश्मीर के त्राल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

बुधवार को विजयन कैबिनेट ने यहां बैठक की और 29 जनवरी को केरल विधानसभा में दिए जाने वाले राज्यपाल के अभिभाषण को मंजूरी दी। इसमें विवादास्पद सूट भी शामिल है, जिसे विजयन सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दायर किया है।
खान ने सीएए पर राज्य सरकार द्वारा कानूनी कार्रवाई का सहारा लेने पर उन्हें सूचित नहीं करने को लेकर निंदा की।

सूत्रों ने खुलासा किया कि अभिभाषण में विजयन सरकार ने सीएए के खिलाफ कड़े विरोध को शामिल किया गया है और अब सभी की नजरें खान पर टिकी हैं कि उनका रुख क्या होगा। सात बार के विधायक वरिष्ठ नेता पी.सी. जॉर्ज ने मीडिया से कहा कि नियमों के अनुसार, राज्यपाल इसे सरकार को वापस भेज सकते हैं, लेकिन सरकार का निर्णय अंतिम है।

lucknow_caa_protest1-x864.jpg

जॉर्ज ने कहा, ‘राज्यपाल को इसे स्वीकार करना होगा और अगर राज्यपाल को आपत्ति है, तो वह पहले वाक्य को पढ़ सकते हैं और फिर से कह सकते हैं कि बाकी को पढ़ा माना जाए। राज्यपाल किसी भी विवादास्पद मुद्दे को छोड़ सकते हैं और बाकी को पढ़ सकते हैं।’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो