scriptकेरल रेप केसः विरोध कर रहीं ननों का ऐलान- गिरफ्तारी होने तक चैन से नहीं बैठेंगे | Kerala Nun Rape Case: Protesters said They'll not stop till arresting | Patrika News

केरल रेप केसः विरोध कर रहीं ननों का ऐलान- गिरफ्तारी होने तक चैन से नहीं बैठेंगे

locationनई दिल्लीPublished: Sep 15, 2018 04:40:15 pm

Submitted by:

Kaushlendra Pathak

विरोध प्रदर्शन कर रही ननों मीडिया से कहा, ‘हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे और खुश नहीं होंगे, जब तक उससे पूछताछ नहीं होती और उसकी गिरफ्तारी नहीं हो जाती।’

d

केरल रेप केसः विरोध कर रहीं ननों का ऐलान- गिरफ्तारी होने तक चैन से नहीं बैठेंगे

कोच्चि। केरल में शनिवार को विरोध प्रदर्शन कर रहीं ननों के एक समूह ने कहा कि वे सिर्फ बिशप की गिरफ्तारी के बाद ही चैन की सांस लेंगी, जिस पर एक वरिष्ठ नन का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है। यहां सैकड़ों लोगों के साथ विरोध प्रदर्शन कर रही पांच ननों में से एक ने मीडिया से कहा, ‘हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे और खुश नहीं होंगे, जब तक उससे पूछताछ नहीं होती और उसकी गिरफ्तारी नहीं हो जाती।’
बिशप को केरल हाई कोर्ट से मिली राहत

नन की यह टिप्पणी उन खबरों के बाद आई है, जिनमें कहा गया है कि जालंधर में रोमन कैथोलिक डायोसिस के बिशप फ्रैंको मुलक्कल अपना पद छोड़ रहे हैं। एक अन्य नन ने कहा कि बिशप फ्रैंको बहुत प्रभावशाली हैं और उन्हें कम नहीं आंका जा सकता। बिशप को गुरुवार को केरल उच्च न्यायालय से राहत मिल गई और अदालत ने कहा कि गिरफ्तारी मुद्दा नहीं है और उसने जारी जांच पर संतोष जताया।
दो साल तक लगातार रेप करने का आरोप

पीड़िता ने मुलक्कल पर 2014 से 2016 के बीच लगातार यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। उसी समूह की पांच अन्य ननों ने पीड़िता के दावे का समर्थन किया है। बिशप के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और 114-पृष्ठों का एक विस्तारित बयान पीड़िता और कान्वेंट (मठ) की अन्य ननों से लिया गया है। मुलक्कल ने हालांकि इन अरोपों से इनकार किया है और इसे अपने खिलाफ साजिश बताया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो