विविध भारत

किसान आंदोलन जारी, NH-24 पर ट्रैफिक बंद, अप्सरा-भोपरा-डीएनडी रोड के इस्तेमाल की सलाह

किसान आंदोलन नौवें दिन भी जारी।
केंद्रीय कृषि मंत्री ने समस्या समाधान की उम्मीद जताई।

Dec 04, 2020 / 07:45 am

Dhirendra

किसान आंदोलन नौवें दिन भी जारी।

नई दिल्ली। कृषि संबंधी कानूनों को लेकर चौथे दौर की बातचीत के बावजूद किसान आंदोलन जारी है। किसानों के विरोध को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग-24 ट्रैफिक को पूरी तरह से रोक दिया है। दिल्ली पुलिस के इस आदेश के बाद लोग गाजीपुर-गाजियाबाद सीमा से दिल्ली तक आवाजाही नहीं कर पाएंगे। दिल्ली पुलिस ने लोगों को इसके बदले अप्सरा-भोपरा-डीएनडी रोड का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।
https://twitter.com/ANI/status/1334668061165555712?ref_src=twsrc%5Etfw
सरकार किसानों की चिंताओं को दूर करने के लिए तैयार

दूसरी तरफ नए कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों को मनाने के लिए सरकार की ओर से लगातार कोशिश जारी है। गुरुवार को किसान संगठनों से जुड़े नेताओं और सरकार के बीच एक और दौर की वार्ता हुई। किसानों की कई मांगों को सरकार ने स्वीकार कर लिया है। किसानों से बातचीत के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कई मुद्दों पर सहमति बन गई है। सरकार किसानों की चिंताओं को दूर करने के लिए तैयार है। अगली बैठक में समस्या समाधान की उम्मीद है।

Hindi News / Miscellenous India / किसान आंदोलन जारी, NH-24 पर ट्रैफिक बंद, अप्सरा-भोपरा-डीएनडी रोड के इस्तेमाल की सलाह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.