विविध भारत

जम्मू कश्मीर: हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों ने आतंकी बने AMU के पूर्व छात्र सहित 3 को घेरा, स्कूल-कॉलेज बंद

जम्मू कश्मीर: हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों ने 2 से 3 आतंकियों को घेरा, स्कूल-कॉलेज बंद

नई दिल्लीOct 11, 2018 / 08:32 am

Saif Ur Rehman

FILE

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया है। खबरों के मुताबिक, सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच एनकाउंटर चल रहा है। मुठभेड़ हंदवाड़ा के शर्तगुंड बाला में चल रही है। सुरक्षाबलों ने दो से तीन आतंकियों को घेर रखा है। इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। एनकाउंटर के चलते सभी स्कूल- कॉलेज भी बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेरा है उसमें आतंकी बने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ( AMU ) के पूर्व छात्र मन्नान वानी के शामिल होने की आशंका है। उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर में निकाय चुनावों पर आतंकी साया बना हुआ है। आतंकी चुनाव बहिष्कार की धमकियां दी हैं। वैसे चुनाव में मतदान का आंकड़ा बेहद चौंकाने वाला रहा है। जम्मू में तो आंकड़ा 78.6 फीसदी रहा लेकिन कश्मीर घाटी में हालात बेहद चिंताजनक है। आपको बता दें कि यहां 2.20 लाख योग्य मतदाताओं में से महज 3.4 फीसदी लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। राज्य में दूसरे चरण के मतदान में कुल मिलाकर 31.3 फीसदी फीसदी लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
जम्मू-कश्मीर निकाय चुनावः दूसरे चरण में 78.6 फीसदी रहा मतदान, घाटी में सिर्फ 3.6 फीसदी

S-400 डील: अमरीका ने अब तक नहीं खोले पत्ते, ट्रंप ने कहा- भारत को जल्दी ही पता चल जाएगा
वानी ने थामा आतंक का दामन

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाला छात्र मन्नान बशीर वानी इस साल जनवरी में लापता हो गया था। जिसके बाद खबर आई कि वह हिज्बुल मुजाहिद्दीन का आतंकी बन गया है। हिज्बुल के मुखिया सैयद सलाहुद्दीन ने एक बयान जारी किया था। इस बयान में उसने दावा किया था कि मन्नान वानी उसके संगठन में शामिल हो गया है। इसके बाद मन्नान को यूनिवर्सिटी से तत्काल निकाल दिया गया था। उसकी एक फोटो भी सामने आई, जिसमें वह हाथ में बंदूक लिए खड़ा था। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिसके बाद विश्वविद्यालय ने मन्नान वानी के मामले पर आंतरिक जांच के आदेश दिए। दो प्रोफेसर्स ने करीब 109 पन्ने की रिपोर्ट में वानी के व्यवहार को सही बताया । रिपोर्ट के मुताबिक उसका एकेडमिक रिकॉर्ड और व्यवहार अच्छा था। पिछले 5 साल से वो हॉस्टल में रह रहा था।

Home / Miscellenous India / जम्मू कश्मीर: हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों ने आतंकी बने AMU के पूर्व छात्र सहित 3 को घेरा, स्कूल-कॉलेज बंद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.