scriptबाजार में 2000 के नोट की कमी,  बैंकों की बढ़ी परेशानी | Lack of 2000 notes in the market | Patrika News

बाजार में 2000 के नोट की कमी,  बैंकों की बढ़ी परेशानी

Published: Jul 21, 2017 09:12:00 am

Submitted by:

ghanendra singh

कुछ दिनों में देश में 2000 के नोटों की कमी आ गई है। इससे एटीएम और बैंकों को ज्यादा परेशानी हो रही है। बैंकरों और एटीएम सर्विस देने वालों का कहना है कि प्रचलन में 2000 के नोटों की संख्या में जबरदस्त कमी आई है।

2000 note

2000 note

नई दिल्ली. कुछ दिनों में देश में 2000 के नोटों की कमी आ गई है। इससे एटीएम और बैंकों को ज्यादा परेशानी हो रही है। बैंकरों और एटीएम सर्विस देने वालों का कहना है कि प्रचलन में 2000 के नोटों की संख्या में जबरदस्त कमी आई है। आरबीआई की ओर से नए नोटों की आपूर्ति हाल के सप्ताहों में घटी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि ज्यादा कीमत के नोटों का चलन कम करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। 

500 के नोट की सप्लाई बढ़ी
मीडिया खबरों के अनुसार बड़े बैंक एसबीआई को भी बड़े नोटों के रूप में बस 500 रुपए के नोट ही सप्लाई किए जा रहे हैं। 2000 के नोट एसबीआई के काउंटर्स पर खाताधारक ही जमा करा रहे हैं। एसबीआई के देश में लगभग 58,000 एटीएम हैं। एसबीआई ने अपने कुछ एटीएम में 2000 रुपए के नोटों के करेंसी कैसेट्स (नोट रखने की टे्र) को 500 रुपए के नोटों के लिए रीकैलिब्रेट भी किया है ताकि एटीएम में ज्यादा कैश रखा जा सके।


जानकारों का कहना है कि पिछले साल नवंबर में नोटबंदी की घोषणा के बाद आरबीआई ने 2000 रुपए के नोट छापने शुरू किए थे और हो सकता है कि अब इनकी सप्लाइ ऐसे स्तर पर पहुंच गई हो, जिससे आरबीआई असहज हो रही हो। यह कम वैल्यू के नोट ज्यादा प्रिंट करने की सोची-समझी रणनीति के तहत किया जा रहा होगा। आरबीआई जल्द 200 रुपये के नोट जारी कर सकता है। आरबीआई के अनुसार, 100 रुपए और इससे कम कीमत के नोटों का वितरण मई में 4 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा हो गया था, जो नोटबंदी के पहले लगभग 2.5 लाख करोड़ का था। 500 के नोटों का वितरण नवंबर के 8.1 लाख करोड़ रुपए से घटकर 4.1 लाख करोड़ रुपए का हो गया। नवंबर में 1000 रुपये के नोटों का सर्कुलेशन 6.4 लाख करोड़ रुपए का था और मई में 2000 रुपये के नोटों का सर्कुलेशन 5.5 लाख करोड़ रुपए रहा। 

कितना होता है कैश 
पहले 2000 रुपए के नोट के रूप में 60 लाख 
अब 2000 रुपए के नोट के रूप में 22 लाख 

एटीएम उपयोग बढ़ा
नोटबंदी के पहले 92-93 %
नोटबंदी के बाद 90%

जल्द आएगा महात्मा गांधी सीरीज का 20 रु. का नोट
आरबीआई जल्द ही महात्मा गांधी सीरीज 2005 में 20 रुपए का नया नोट जारी करने वाला है। इस नोट का डिजाइन फिलहाल चलन में 20 के नोट जैसा ही होगा। नए नोट के नंबर पैनल में अंग्रेजी का अक्षर ‘एस’ होगा, जबकि नोट पर आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे। 100 रुपए का नया नोट भी आएगा जिस पर आरबीआई के गवर्नर डॉ. उर्जित आर. पटेल के हस्ताक्षर होंगे। नोट के पिछले हिस्से में साल 2017 छपा होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो