scriptमनोहर पर्रिकर का अंतिम संस्‍कार, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि | large number people reach bjp headquarter to see manohar-parrikar | Patrika News

मनोहर पर्रिकर का अंतिम संस्‍कार, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

locationनई दिल्लीPublished: Mar 18, 2019 05:58:06 pm

Submitted by:

Dhirendra

63 साल की उम्र में मनोहर पर्रिकर का निधन
कैंसर की बीमारी से जुझ रहे थे मनोहर पर्रिकर
अंतिम यात्रा में कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता शामिल

manohar parikar
नई दिल्‍ली। गोवा के पूर्व मुख्‍यमंत्री मनोहर पर्रिकर का रविवार को लंबी बीमारी के बाद 63 साल की उम्र में निधन हो गया । पणजी के SAG ग्राउंड पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के लिए उनकी यात्रा निकली जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। कई केंद्रीय मंत्री समेत गोवा सरकार के मंत्री और भाजपा के नेता शामिल हैं।
https://twitter.com/hashtag/ManoharParrikar?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
सुबह से ही भाजपा मुख्‍यालय पर उनके चाहने वालों का तांता लगा हुआ था। उनके निधन पर आज एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। गोवा भाजपा कार्यालय में लोगों की लम्बी कतारें लगी हैं। गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर के शव को यहां अंतिम सम्मान के लिए रखा गया था।
Latest Updates-


– पीएम नरेंद्र मोदी ने गोवा पहुंचकर दी पर्रिकर को श्रद्धांजलि
– रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी दी श्रद्धांजलि

– राष्‍ट्रपति, पीएम ने पर्रिकर के निधन पर जताया शोक

– पीएम ने कहा मनोहर पर्रिकर अद्वितीय नेता थे
– तिरंगे में लिपटा पर्रिकर का पार्थिव शरीर
– कला अकादमी पहुंचा पर्रिकर का पार्थिव शरीर
– दर्शनों के लिए लोगों की लंबी कतार

– केंद्रीय कैबिनेट ने किया राष्ट्रीय शोक का ऐलान
– कैबिनेट बैठक के दौरान दो मिनट का मौन भी रखा गया
– गोवा में सात दिन का राजकीय शोक

राजकीय सम्‍मान के साथ अंतिम संस्‍कार
आज पंजिम भाजपा मुख्यालय में उनके पार्थिव शरीर को 9:30 से 10:30 बजे तक अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था। शाम 4 बजे उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई । राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
https://twitter.com/hashtag/ManoharParrikar?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
राष्‍ट्रीय ध्‍वज झुका रहेगा
गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी, केंद्र शासित प्रदेशों और राज्य की राजधानियों में राष्ट्रध्वज आधा झुका रहेगा। सोमवार को सुबह 10 बजे केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक होगी। गोवा में 18 से 24 मार्च तक राजकीय शोक घोषित किया गया। इस दौरान पूरे गोवा में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।
https://twitter.com/hashtag/ManoharParrikar?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/ManoharParrikar?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
भाजपा के सभी कार्यक्रम रद्द
उनके निधन के बाद भाजपा ने सोमवार को पहले से प्रस्‍तावित पार्टी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक सहित सभी राजनीतिक कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। आपको बता दें कि रविवार शाम को मनोहर पर्रिकर कर निधन हो गया था। पर्रिकर एडवांस्ड पैंक्रियाटिक कैंसर से ग्रस्त थे। इसका पता पिछले साल फरवरी में चला था। उसके बाद उन्होंने गोवा, मुंबई, दिल्ली और न्यूयॉर्क के अस्पतालों में इलाज कराया। निधन के वक्त उनके निजी निवास पर उनका इलाज चल रहा था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो