यूपी की तरह मध्य प्रदेश में भी लव जिहाद के खिलाफ आएगा कानून
Highlights
- शिवराज चौहन ने कहा, हम प्यार की आड़ में होने वाले जबरन धर्म परिवर्तन पर रोक लगाने के लिए कानून ला रहे हैं।
- कहा,प्रेम की आड़ में ऐसी करतूत नहीं चलने वाली है। हम इस पर कानून ला रहे हैं।

नई दिल्ली। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तरह मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहन लव जिहाद पर कानून ला रहे है। सोमवार को ट्टीव कर उन्होंने इसकी जानकारी दी। शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि हम प्यार की आड़ में होने वाले जबरन धर्म परिवर्तन पर रोक लगाने के लिए कानून ला रहे हैं।
We are bringing law to curb forced religious conversions that take place in garb of love: Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan pic.twitter.com/5ZZtao74JC
— ANI (@ANI) November 30, 2020
शिवराज ने कहा कि कुछ लोग भोली-भाली बेटियों को बहला फुसलाकर उनसे शादी कर लेते है, बाद में धर्मांतरण का कुचक्र रचा जाता है। उन्होंने का कहना कि प्रेम की आड़ में ऐसी करतूत नहीं चलने वाली है। हम इस पर कानून ला रहे हैं।
उत्तरप्रदेश में लव जिहाद के खिलाफ बने अध्यादेश को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंजूरी दे दी है। इसके साथ गैरकानूनी तरीके से धर्मांतरण पर बना कानून प्रदेश में लागू हो गया है। इसके पहले 24 नवंबर को कैबिनेट ने अध्यादेश को मंजूरी दी थी। कैबिनेट से मंजूरी के बाद अध्यादेश को राज्यपाल के पास भेजा गया था।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi