scriptये हैं भारत के वो शहर जो स्वच्छता के मामले में किसी भी मेट्रो सिटी को दे सकते हैं मात | Patrika News
विविध भारत

ये हैं भारत के वो शहर जो स्वच्छता के मामले में किसी भी मेट्रो सिटी को दे सकते हैं मात

9 Photos
6 years ago
1/9

नई दिल्ली। भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से स्वच्छता अभियान जोरो शोरो से चलाई जा रही है और देश के कई नामी गिरामी व्यक्ति भी इसमें भाग लें रहे है और देश को स्वच्छ रखने में अपना योगदान दे रहे हैं। किसी भी देश की पहचान को काफी हद तक साफ सफाई के ऊपर भी तय की जाती है। किसी भी देश, शहर या नगर को साफ रखने हर किसी का योगदान काफी महत्व होता है। बिना किसी एक सदस्य के योगदान से देश की छवि काफी हद तक बदल सकती है। जब भी बात सफाई की आती है तब हम देश के बड़े शहरों का ही जिक्र करते हैं लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में स्वच्छता के मामले में केवल बड़े शहर ही नहीं बल्कि ऐसे कई छोटे शहर भी जिनके बारे में आपने कभी सोचा भी नहीं होगा। जहां की सड़कें, फूटपाथ, मोहल्ले काफी स्वच्छ रहते है और अपने शहर को चमकदार बनाने के मामले को लेकर यहां के निवासी अपना पूरा योगदान देते हैं। तो आइए जानते है कि वो कौन-कौन से ऐसे शहर है जो कि स्वच्छता को लेकर बाकी अन्य शहरों की तुलना में और भी ज्य़ादा सचेत है।

 

2/9

इसमें सबसे पहला नाम आता है गुजरात में स्थित वडोदरा का जो कि काफी साफ शहरों में से एक है।

 

3/9

आंध्र प्रदेश में स्थित तिरूपति भी इस मामले में काफी सजग है।

 

4/9

महाराष्ट्र का नवीं मुंबई भी काफी स्वच्छ शहरों में से एक है।

 

5/9

इनमें अब नाम आता है तमिलनाडु के तिरूचिरापल्ली का जो कि काफी साफ शहर है।

 

6/9

कर्नाटक में स्थित माइसूर भी इस मामले में काफी सजग है।

 

 

 

7/9

मध्य प्रदेश राज्य में स्थित भोपाल भी काफी साफ शहरों में से एक है।

 

8/9

मध्य प्रदेश के एक दूसरे शहर इंदौर के निवासी भी स्वच्छता को लेकर काफी सजग है।

 

9/9

गुजरात में स्थित सूरत भी काफी साफ-सूथरी है और यहां के लोग भी सफाई की बात को अपने ध्यान में रखते हैं।

 

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.