scriptLockdown 4.0 में ढील मिलते ही दिखी भयानक भीड़, ट्रैफिक हुआ जाम, एक्सपर्ट्स ने दी चेतावनी | Lockdown 4.0 eased, got terrible crowd, traffic jam | Patrika News

Lockdown 4.0 में ढील मिलते ही दिखी भयानक भीड़, ट्रैफिक हुआ जाम, एक्सपर्ट्स ने दी चेतावनी

locationनई दिल्लीPublished: May 19, 2020 01:54:17 pm

Submitted by:

Ruchi Sharma

Highligts
-महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु के बाद दिल्ली देश का चौथा ऐसा राज्य है जहां 10 हजार से ज्यादा कोरोना के मरीज हैं
– कोरोना वायरस के खौफ से दुनियाभर के देशों में हुए लॉकडाउन के नियमों में अब धीरे-धीरे ढील दी जा रही है
– सोमवार से ही मुंबई के कई इलाकों में जाम लग गया। वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया, जिस वजह से गंभीर खतरे को देखते हुए इस छूट पर सवालिया निशान लग गया है

Lockdown 4.0 में ढील मिलते ही दिखी भयानक भीड़, ट्रैफिक हुआ जाम, एक्सपर्ट्स ने दी चेतावनी -

Lockdown 4.0 में ढील मिलते ही दिखी भयानक भीड़, ट्रैफिक हुआ जाम, एक्सपर्ट्स ने दी चेतावनी –

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या एक लाख को पार कर गई है। 3163 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35 पहुंच गई है। महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु के बाद दिल्ली देश का चौथा ऐसा राज्य है जहां 10 हजार से ज्यादा कोरोना के मरीज हैं। अब कोरोना वायरस के खौफ से दुनियाभर के देशों में हुए लॉकडाउन के नियमों में अब धीरे-धीरे ढील दी जा रही है। एेसे में सबसे ज्यादा प्रभावित शहर मुंबई में तोड़ी सी ढील में ही लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। मंगलवार दोपहर तक कई इलाकों में जाम लग गया। वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया, जिस वजह से गंभीर खतरे को देखते हुए इस छूट पर सवालिया निशान लग गया है। मुंबई में इतनी अधिक संख्या में केस सामने आने के बाद में लोगों की भीड़ देखी जा रही है। एक्सपर्ट्स इसे सबसे खतरनाक बताया है वहीं इस पर जिंता भी जाहिर की है।

गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के बढ़ते मामलों के बीच लॉकडाउन का चौथा चरण (Lockdown 4.0) शुरू हो गया है। हर राज्य ने लॉकडाउन 4.0 के लिए दिशा-निर्देश (Lockdown 4.0 Guidelines) तैयार किए हैं। लॉकडाउन के चौथे चरण में थोड़ी छूट भी दी गई है। पर यह थोड़ी छूट आफत बनकर टूट पड़ी है। मुंबई में सड़क पर हजारों की संख्या में गाड़ियों की भीड़ लगने से गंभीर सवाल भी खड़े हो गए।
लग गया गाड़ियों का जाम

मुंबई की सड़कों पर सोमवार से ही को दिल्ली के डीएनडी फ्लाइवे जैसा मंजर देखने को मिला। वेस्टर्न एक्सप्रेसवे पर गाड़ियों का लंबा जाम लग गया। कोरोना वायरस लॉकडाउन 4 के पहले ही दिन दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर भारी जाम लग गया। यह जाम दिल्ली और नोएडा को जोड़नेवाले दिल्ली नोएडा डायरेक्ट (DND) पर लगा। दरअसल यह कन्फ्यूजन कोरोना पर गाइ़डलाइंस आने के बाद हुआ।
एक्सपर्ट्स ने जाहिर की चिंता

मुंबई में इश जाम को देखकर लगा की सब सामन्य हो गया है। लॉकडाउन से पहले जैसी भीड़ जाम देखा गया। इसे देख एक्सपर्ट्स ने चिंता जाहिर की है। उनका मानना है कि अब हल्की सी भी लापरवाही से अभी तक लॉकडाउन में बरती गई सतर्कता पर पानी फिर जाएगा। अभी कोरोना का बड़ा खतरा सामने है। सीएम उद्धव ठाकरे ने भी लोगों से सतर्कता बरतने की अपील करते हुए कहा, ‘कई लोगों का अभी भी मानना है कि यह एक सामान्य फ्लू है, जो चला जाएगा। लेकिन यह सच नहीं है। अभी तक कोई दवा तैयार नहीं हो सकी है। सावधानी बरतने की जरूरत है।’

जानकारी हो किसीएम उद्धव ठाकरे ने सोमलार शाम को राज्य के लोगों को संबोधित करते हुए कोरोना वायरस से लड़ने के लिए किए गए इंतजामों की जानकारी दी थी। सीएम ठाकरे ने कहा कि कोविड के मामलों को देखते हुए प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन बनाए गए हैं। ग्रीन जोन में धीरे धीरे और भी रियायत दी जाएंगी। इसके अलावा ऑरेंज जोन में भी कामकाज की अनुमति दी जाएगी। लेकिन रेड जोन में फिलहाल कोई भी रियायत नहीं दी जा सकती है।

ट्रेंडिंग वीडियो