7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बर्ड फ्लू के खतरे पर मध्य प्रदेश सरकार ने लिया फैसला, अगले 10 दिनों तक नहीं होगी चिकन की बिक्री

Highlights कोई भी खेप अगले 10 दिन तक मध्य प्रदेश की सीमा में घुस नहीं सकेगी। अगर कोई भी शख्स इसे बेचता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Bird flu

नई दिल्ली। केरल और अन्य दक्षिण भारतीय राज्यों से भेजी गईं मुर्गे-मुर्गियों की कोई भी खेप अगले 10 दिन तक मध्य प्रदेश की सीमा में घुस नहीं सकेगी।

मध्य प्रदेश सरकार ने हालात की समीक्षा करते हुए बर्ड फ्लू के एच5एन8 स्वरूप (स्ट्रेन) की रोकथाम को लेकर अहम फैसला लिया है। इसके साथ ही,मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में बर्ड फ़्लू के कारण चिकन बेचने पर पाबंदी लगाने आदेश दिए हैं।

एक मुख्य नगर पालिका अधिकारी की तरफ से जारी एक आदेश में कहा गया है कि मुर्गा विक्रेताओं को सूचित किया जाता है कि वर्तमान में बर्ड फ्लू नाम की बीमारी फैल रही है।

इसकी वजह से कौओं की मृत्यु हो रही है। बीमारी न फैले इसे ध्यान में रखते हुए तुरंत प्रभाव से मुर्गों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है। आगे कहा गया है कि अगले आदेश तक मुर्गा बिक्री पर पाबंदी रहेगी। अगर कोई भी शख्स इसे बेचता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग