scriptमहाराष्ट्र विधानसभा चुनावः अभिनेता संजय दत्त ने वीडियो जारी कर बताया किसके लिए मांगेंगे वोट | Maharashtra assembly election bollywood actor sanjay dutt video viral | Patrika News
विविध भारत

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावः अभिनेता संजय दत्त ने वीडियो जारी कर बताया किसके लिए मांगेंगे वोट

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 चरम पर चुनावी दंगल
पसंदीदा उम्मीदवारों के लिए बॉलीवुड मांग रहा वोट
संजय दत्त ने भी किया अपने फेवरिट प्रत्याशी के नाम का खुलासा

Oct 16, 2019 / 08:53 pm

धीरज शर्मा

808.jpg
नई दिल्ली। बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता संजय दत्त को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल संजय दत्त ने बड़ा ऐलान किया है। इस ऐलान के बाद सबसे ज्यादा असर कांग्रेस पर पड़ता दिखाई दे रहा है।
कांग्रेस संजय दत्त के बयान से बड़ा झटका भी लगा है।

दरअसल संजय दत्त ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए प्रचार ना करते हुए शिवसेना के हक में वोट मांगने की बात कही है।
संजय दत्त ने कहा है कि वह महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शिवसेना और युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे का समर्थन करेंगे।

आपको बता दें कि मंगलवार को उन्होंने वीडियो संदेश जारी कर आदित्य ठाकरे को वोट देने की अपील भी की है।
तेजी से बदल रही है मौसम की चाल, जारी हुआ अब तक का सबसे बड़ा अलर्ट

https://twitter.com/AUThackeray?ref_src=twsrc%5Etfw
आदित्य ठाकरे के वोट मांगकर उतार रहे कर्ज!
ठाकरे परिवार से पहली बार कोई सदस्य चुनावी मैदान में है। ये सब जानते हैं कि जिस वक्त संजय दत्त अवैध हथियारों के मामले में टाडा में फंसे थे तब उन्हें जेल बाहर निकालने वाले और कोई नहीं बल्कि बाला साहब ठाकरे ही थे। सुनील दत्त के कहने पर बाला साहेब ने संजय दत्त की मदद की थी।
यही वजह है कि संजय दत्त अपने उपर चढ़े इस कर्ज को उतारने के लिए चुनाव में कांग्रेस का नहीं बल्कि शिवसेना का सपोर्ट कर रहे हैं। उन्होंने बकायदा वीडियो के जरिये आदित्य ठाकरे के लिए वोट भी मांगे।
चंद्रयान-2 चांद पर मौजूद लैंडर विक्रम में शुरू हुई हलचल, सोलर पैनल की मदद से चार्ज हुआ…अब किसी भी वक्त

बीजेपी में शामिल होने के कयास
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। हाल में उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि संजू बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।
तो वहीं कुछ वक्त पहले महाराष्ट्र के सत्तारूढ़ गठबंधन के सहयोगी राष्ट्रीय समाज पक्ष (आरएसपी) के प्रमुख और राज्य मंत्री महादेव जानकर ने दावा किया था कि संजय दत्त उनकी पार्टी में शामिल हो सकते हैं।
हालांकि संजय दत्त ने सारे कयासों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि वो किसी भी राजनीतिक दल से जुड़ने नहीं जा रहे हैं।

Home / Miscellenous India / महाराष्ट्र विधानसभा चुनावः अभिनेता संजय दत्त ने वीडियो जारी कर बताया किसके लिए मांगेंगे वोट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो