कश्मीर के बाद अब बिहार की बारी, जेडीयू से भी टूट सकता है भाजपा का गठबंधन!
देश में यह पहला मामला है, जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी ने जेंडर चेंज करवाकर पुरुष पुलिसकर्मी के तौर पर दोबारा ड्यूटी शुरू की। साल्वे ने काफी बाधाओं, न्यायालय, राजनीतिक व प्रशासनिक लड़ाइयां लड़ने के बाद यह सफलता पाई है। साल्वे ने मीडिया से कहा कि सर्जरी के बाद मेरी जिंदगी बदल गई है। यह मेरे लिए पुनर्जन्म जैसा है..यह मेरे परिवार के लिए काफी खुशी का दिन है..जो मैं महसूस कर रहा हूं, वह बयां नहीं किया जा सकता, लेकिन हम सब अभिभूत हैं। उन्होंने कहा कि वह पुरुष के तौर पर ज्यादा विश्वास महसूस कर रहा है।
जेंडर चेंज कराकर फंसा युवक, इंटरव्यू में पूछा सवाल- क्या आप बच्चा पैदा करने में सक्षम हो?
ललिता कुमारी साल्वे को 22 मई के मुंबई के संत जार्ज अस्पताल में भर्ती कराया गया था और पिछले हफ्ते उसकी सफलतापूर्वक सर्जरी के बाद उसे ललित कुमार के रूप में अस्पताल से छुट्टी मिली।वर्ष 2014 में, ट्रांससेक्सुअल जेंडर के लक्षण उभरने के बाद वह सदमे में चली गई थी और उसके जीन में वाई स्टेटस होने की वजह वह पुरुषों के बदले महिलाओं के प्रति आकर्षित होने लगी थी। कई टेस्ट के बाद, डॉक्टरों ने उसे 2016 में स्थायी उपाय के तहत जेंडर चेंज सर्जरी कराने की सलाह दी थी।