scriptदुनिया के किसी भी स्टेट के मुकाबले महाराष्ट्र में हुई हैं कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें | Maharashtra highest number of deaths due to corona any state in world | Patrika News
विविध भारत

दुनिया के किसी भी स्टेट के मुकाबले महाराष्ट्र में हुई हैं कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें

महाराष्ट्र में 50 हजार से ज्यादा हुई कोरोना से मौतें, दुनिया में सबसे ज्यादा
दुनिया में महाराष्ट्र के बाद न्यूयॉर्क स्टेट में 39 हजार से ज्यादा हो चुकी हैं मौत

Jan 10, 2021 / 11:15 am

Saurabh Sharma

Maharashtra highest number of deaths due to corona any state in world

Maharashtra highest number of deaths due to corona any state in world

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस 50 हजार से ज्यादा मरीजों की जान ले चुका है और यह विश्व का पहला ऐसा राज्य है जहां वैश्विक महामारी कोविड-19 से इतनी अधिक मौतें हुई हैं। देश में इस जानलेवा वायरस का सबसे अधिक कहर महाराष्ट्र पर ही टूटा हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 57 और मरीजों की कोरोना वायरस से मृत्यु हुई जिसे मिलाकर महामारी से मरने वाल़ों की कुल संख्या 50,027 पर पहुंच गई।

न्यूयॉर्क दूसरे नंबर पर
विश्व में वायरस का सर्वाधिक प्रकोप अमेरिका में हुआ है जहां कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या दो करोड़ 21 लाख 29 हजार 231 पर पहुंच गई है और संक्रमण से तीन लाख 72 हजार 384 मरीजों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र के बाद अमेरिका के न्यूयॉर्क राज्य में कोरोना से सबसे ज्यादा 39,471 मौत हो हुई हैं।

महाराष्ट्र में इतने मामले आ चुके हैं सामने
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 3581 नए संक्रमित सामने आये, जबकि 2,401 लोग ठीक हुए। राज्य में अब तक 19 लाख 65 हजार 556 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 18 लाख 61 हजार 400 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 54 हजार 129 मरीज उपचाराधीन हैं।

भारत में हुए इतने मामले
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 18,645 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,04,50,284 हो चुकी है। वहीं समान अवधि में देश में 201 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,50,999 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 2,23,335 है और कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1,00,75,950 है।

Home / Miscellenous India / दुनिया के किसी भी स्टेट के मुकाबले महाराष्ट्र में हुई हैं कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो