script

Agrima Joshua को शिवाजी की मूर्ति पर Comedy करना पड़ सकता है महंगा, गृमंत्री ने कार्रवाई के दिए संकेत

locationनई दिल्लीPublished: Jul 14, 2020 04:44:10 pm

Stand Up Comedian Agrima Joshua की बढ़ सकती है मुश्किल
Shivaji की मूर्ति पर अग्रिमा ने की थी कॉमेडी, इसके बाद यूट्यूबर ने वीडियो बनाकर रेप की दी थी धमकी, गुजरात पुलिस ने किया गिरफ्तार
Maharashtra गृहमंत्री Anil Deshmukh ने कहा दोषी पाई गईं अग्रिमा तो होगी कार्रवाई

stand up comedian agrima joshua

स्टैंडअप कॉमेडियन अग्रिमा जोशुआ की बढ़ सकती है मुश्किल

नई दिल्ली। शिवाजी ( Shivaji )पर कॉमेडी ( Comedy )करना स्टैंडअप कॉमेडियन ( Stand Up Comedian ) अग्रिमा जोशुआ ( Agrima Joshua )के लिए मुश्किलें बढ़ा सकता है। अगर वो दोषी पाई जाती हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है। दरअसल इस मामले में अब महाराष्ट्र ( Maharashtra ) के गृहमंत्री अनिल देशमुख ( Anil Deshmukh ) ने कड़ा कदम उठाया है। उन्होंने कहा है कि अग्रिमा के शिवाजी ( Shivaji ) को लेकर की गई कॉमेडी मामले की जांच की जा रही है। अगर वे दोषी पाई जाती हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है।
आपको बता दें कि एक दिन पहले यानी सोमवार को अग्रिमा जोशुआ को वीडियो अपलोड कर रेप ( Rape threat ) की धमकी देने वाले शुभम मिश्रा ( Shubham Mishra ) को गुजरात ( Gujarat ) के वडोदरा ( Vadodara ) में गिरफ्तार किया गया है।
स्टैंडअप कॉमेडियन अग्रिमा जोशुआ को शिवाजी पर कॉमेडी करने के बाद यूट्यूबर शुभम मिश्रा ने वीडियो बनाकर रेप करने की धमकी थी। इस मामले में अब एक नया मोड़ सामने आया है। दरअसल शुभम की इस धमकी के बाद उसे गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। अब इस मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच जांच कर रही है।
लेकिन इन सबके बीच जो बड़ी बात है वो ये कि इस मामले में खुद अग्रिमा जोशुआ की मुश्किल बढ़ सकती है।
गृहमंत्री ने अनिल देशमुख ने कहा है कि- ‘कुछ लोगों को सोशल मीडिया पर महिलाओं के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट करने के लिए गिरफ्तार किया गया है। जांच अभी भी जारी है।
अग्रिमा जोशुआ की ओर से छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में पहले से दिए गए बयान पर कानूनी सलाह ली जा रही है और अगर वह दोषी पाई जाती है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।’
एक अन्य शख्स को भी किया गिरफ्तार
धमकी भरे वीडियो को लेकर एक अन्य व्यक्ति उमेश दादा उर्फ इम्तियाज शेख को भी गिरफ्तार किया गया है। इसे पालघर जिले से गिरफ्तार किया गया है। मुंबई पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी, ‘मुंबई पुलिस साइबर क्राइम ब्रांच ने अपमानजनक और धमकी भरे वीडियो पर तुरंत कार्रवाई की, जिसे सोशल मीडिया पर एक अन्य नाम (बदला हुआ नाम) उमेश दादा के नाम से पोस्ट किया गया था। उसे गिरफ्तार कर आईपीसी और आईटी अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।’

ट्रेंडिंग वीडियो