scriptमहाराष्ट्र में कोविड-19 के 5,902 नए मामले, 43 हजार के पार पहुंचा मौत का आंकड़ा | Maharashtra reports 5,902 new COVID19 cases | Patrika News

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 5,902 नए मामले, 43 हजार के पार पहुंचा मौत का आंकड़ा

Published: Oct 29, 2020 07:39:15 pm

Submitted by:

Vivhav Shukla

Coronavirus in Maharashtra: महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना के 5,902 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही बीते 24 घंटे में 7,883 रिकवरी और 156 मौतें दर्ज़ की गई।
 

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस धीरे-धीरे कमजोर होता दिख रहा है। एक महीने पहले जहां प्रदेश में 19-20 हजार केस आ रहे थे वहा अब इनकी संख्या 6 से 7 हजार के बीच आ गई है। बीते 24 घंटे में राज्य में संक्रमण के 5,902 नए मामले सामने आए। जिसके बाद यहां कोरोना के कुल मामले बढ़कर 16,66,668 लाख हो गए।

मुंबई में कोविड-19 के 801 नए मामले, 10 हजार के पार पहुंचा मौत का आंकड़ा

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में बीते 24 घंटे में कोविड-19 से 156 मरीजों की मौत हो गई।जिसके बाद राज्य में मौत का आंकड़ा 43,710 पहुंच गया है।

 

https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि गुरुवार को इस महामारी से 7,883 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिससे राज्य में अब तक ठीक हुए लोगों की संख्या 14,94,809 हो गई हैं। हालांकि राज्य में अभी भी 1,27,603 मरीजों का इलाज चल रहा हैं।
पिछले 9 दिनों में भारत में किए गए कोरोना के एक करोड़ से भी अधिक टेस्ट

महाराष्ट्र में अब तक 87,00,033 लोगों की कोविड-19 के लिए जांच हो चुकी है। मुंबई शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के 801 नए मामले सामने आए तथा 23 और मरीजों की मौत हो गई। राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण यहीं फैला हुआ है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो