विविध भारत

Maharashtra: एक हफ्ते में दूसरी बार मिले उद्धव-पवार, अटकलों का बाजार गर्म

Maharashtra: कोरोना संकट के बीच राज्य में सियासी हलचल तेज
उद्धव ठाकरे ( Uddhav Thackeray ) और शरद पवार ( Sharad Pawar ) के बीच दूसरी बार मुलाकात
क्या खतरे में है ‘महाविकास अघाड़ी सरकार’ ( Maha Vikas Aghadi Government )?

नई दिल्लीMay 31, 2020 / 10:02 am

Kaushlendra Pathak

एक बार फिर शरद पवार और उद्धव ठाकरे के बीच मुलाकात हुई।

नई दिल्ली। Coronavirus को लेकर जहां पूरे महाराष्ट्र ( Maharashtra ) में हाहाकार मचा हुआ है। वहीं, दूसरी राज्य में सियासी हलचल भी अचानक तेज हो गई है। आलम ये है कि पिछले एक हफ्ते में मुख्यमंत्री ( CM ) उद्धव ठाकरे ( Uddhav Thackeray ) और NCP प्रमुख शरद पवार ( Sharad Pawar ) के बीच मुलाकात हुई है। इस मुलाकात को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है। चर्चा यहां तक है कि दोनों नेताओं के बीच किसी मुद्दे पर सहमति नहीं बन पा रही है।
CM आवास ‘वर्षा’ में मुलाकात

जानकारी के मुताबिक, शनिवार को महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ( Uddhav Thackeray ) और NCP प्रमुख शरद पवार की मुलाकात CM आवास ‘वर्षा’ ( Varsha ) में हुई। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक बातचीत हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों नेताओं के बीच किसी मुद्दे पर सहमति नहीं बन पा रही है। लिहाजा, एक हफ्ते में दूसरी बार मुलाकात हुई है। इतना नहीं इस मुलाकात के बाद अटकलों का बाजार भी गर्म हो गया है। कहा यहां तक जा रहा है कि ‘महाविकास अघाड़ी सरकार’ ( Maha Vikas Aghadi Government ) में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। क्योंकि अभी हाल ही में शरद पवार और उद्धव ठाकरे की मुलाकात हुई थी, जिसके बाद से कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र सरकार ( Maharashtra Government ) पर संकट के बादल छाए हैं। हालांकि, तीनों पार्टियों के नेताओं ने इन अटकलों को सिरे से खारिज किया है। लेकिन, जितनी मुंह उतनी बातें हो रही हैं।
‘प्राकृतिक आपदा पर राजनीति ठीक नहीं’

NCP नेता प्रफुल्ल पटेल ( Praful Patel ) का कहना है कि महाराष्ट्र में सबकुछ ठीक है। राज्य सरकार सही से काम कर रही है। इस समय प्राकृतिक आपदा है और इस पर राजनीति करना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को NCP प्रमुख शरद पवार के राजनीतिक अनुभव का फायदा मिलता है। उन्होंने कहा कि शरद पवार ने कभी अपनी हद नहीं पार की। गौरतलब है कि इससे पहले भी उद्धव ठाकरे और शरद पवार के बीच मुलाकात हुई थी। इस मुलाकात में शिवसेना ( Shiv Sena ) नेता संजय राउत ( Sanjay Raut ) के साथ-साथ कुछ और नेता भी मौजूद थे। इस मुलाकात को लेकर कहा गया था कि राज्य इस समय कोरोना संकट से जूझ रहा है। लिहाजा, इस संकट से निपटने के लिए कुछ सुझाव दिए गए थे। शरद पवार ने एक मीडिया हाउस से बात करते हुए कहा था कि महाविकास अघाड़ी सरकार पर कोई संकट नहीं है। तीन दलों के बीच पूर्ण सहमति है। अब देखना ये है कि इस मुलाकात के पीछे की सच्चााई क्या है?

Home / Miscellenous India / Maharashtra: एक हफ्ते में दूसरी बार मिले उद्धव-पवार, अटकलों का बाजार गर्म

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.