scriptNEWS OF THE HOUR: देशभर में महाशिवरात्रि की धूम से लेकर FATF में फंसेगा पाक तक 5 बड़ी खबरें | Mahashivratri, FATF terror funding,Air chief,Navjot siddhu,Imraan khan | Patrika News

NEWS OF THE HOUR: देशभर में महाशिवरात्रि की धूम से लेकर FATF में फंसेगा पाक तक 5 बड़ी खबरें

locationनई दिल्लीPublished: Mar 04, 2019 04:09:31 pm

1- देशभर में आज महाशिवरात्रि के पर्व की धूम
1- FATF में टेरर फंडिंग पर फंसेगा पाकिस्तान
2- एयर स्ट्राइक पर बोले वायुसेना चीफ बीएस धनोआ
3- सिद्धू का एयर स्ट्राइक पर विवादित ट्वीट
4- इमरान खान ने एक बार फिर कश्मीर राग अलापा

News of the hour

NEWS OF THE HOUR: देशभर में महाशिवरात्रि की धूम से लेकर FATF में फंसेगा पाक तक 5 बड़ी खबरें

1- देशभर में आज महाशिवरात्रि के पर्व की धूम
काशी से लेकर ओडिशा तक हर जगह भक्तों ने पूजा अर्चना की। देशभर में सुबह से ही श्रद्घालुओं ने मंदिरों में शिव का जलाभिषेक किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। राहुल गांधी ने कैलाश मानसरोवर की तस्वीर पोस्ट कर बधाई दी। वहीं, आज कुंभ के आखिरी स्नान में करोड़ों लोगों के डुबकी लगाने का अनुमान है। संगम में सुबह से लोगों की भीड़ कुंभ स्नान के लिए इकट्ठा हो गई थी
2-FATF में टेरर फंडिंग पर फंसेगा पाकिस्तान

दुनिया भर में आतंक की फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ काम करने वाली संस्था FATF ने पिछले महीने पाकिस्तान को आतंकियों की फंडिंग रोकने की चेतावनी दी थी। इस बीच पाकिस्तान की वित्तीय निगरानी इकाई ने बेहद चौंकाने वाला आकड़े जारी किए हैं। इसके मुताबिक साल 2018 में 8,707 संदिग्ध लेनदेन का पता चला है जो 2017 के आंकड़े 5,548 संदिग्ध लेनदेन के मुकाबले 57 फीसदी ज्यादा है
3- एयर स्ट्राइक पर बोले वायुसेना चीफ बीएस धनोआ

पुलवामा आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान में घुसकर की गई एयरस्ट्राइक पर वायुसेना ने बड़ा बयान दिया है। सोमवार को एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने कहा कि वायुसेना का काम अपने टारगेट को हिट करना है, हम ये नहीं गिनते की वहां कितना नुकसान हुआ है। उन्होंने दो टूक कहा कि हमें जो भी टारगेट मिलता है हम सिर्फ उसे ही तबाह करते हैं। सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर हमारे टारगेट सही नहीं लगे हैं और सिर्फ जंगल में बम गिराए होते तो पाकिस्तान की ओर से जवाब क्यों आता। उन्होंने कहा कि कैजुएलिटी कितनी हुई हैं, इसका आंकड़ा सरकार ही जारी कर सकती है।
4- सिद्धू का एयर स्ट्राइक पर विवादित ट्वीट

पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू का एयर स्ट्राइक पर विवादित ट्वीट किया है। सिद्धू ने ट्वीट किया कि क्या वहां 300 आतंकी मारे गए हैं या नहीं? उन्होंने आगे कहा कि ‘अगर नहीं तो इसका क्या मकसद था? क्या सिर्फ पेड़ उखाड़ने ही गए थे। नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा क्या ये सिर्फ एक चुनावी नौटंकी थी, उन्होंने लिखा कि सेना का राजनीतिकरण करना बंद करिए, जितना देश पवित्र है उतनी ही सेना भी पवित्र है, उन्होंने आगे लिखा कि ऊंची दुकान, फीका पकवान। वायुसेना की एयरस्ट्राइक पर कई विपक्षी नेता पहले भी सबूत मांग चुके हैं। वोटों की राजनीति में विपक्षी नेता देश की छवि बिगाड़ रहे हैं।
5- इमरान खान ने एक बार फिर कश्मीर राग अलापा

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने एक बार फिर कश्मीर राग अलापा है। इमरान खान ने कहा कि मैं नोबेल के योग्य नहीं हूं, जो कश्मीर का मुद्दा सुलझाए उसे नोबेल पुरस्कार देना चाहिए। इमरान ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि कश्मीर समस्या के हल से क्षेत्र में शांति और विकास लौटेगा। अभिनंदन की रिहाई के बाद पाकिस्तान के संसद में इमरान खान को नोबेल पुरस्कार की मांग का प्रस्ताव पेश किया गया था। वहीं अपने लिए नोबेल पीस प्राइज की मांग करने पर इमरान खान का मजाक बन रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो