विविध भारत

हिमाचल में मकर संक्रांति पर हजारों श्रद्धालुओं ने नदियों में डुबकी लगाई

देशभर में मकर संक्रांति ( Makar Sankranti ) की धूम
ठंड के बीच के सतलज और पार्वती नदियों में श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

Jan 14, 2020 / 04:38 pm

Kaushlendra Pathak

मकर संक्रांति पर हिमाचल प्रदेश में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी।

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश ( Himachal Pradesh ) में ठंड के बीच मंगलवार को हजारों लोगों ने सूर्य देवता को समर्पित हिंदू पर्व मकर संक्रांति ( Makar Sankranti ) के मौके पर नदियों में डुबकी लगाई। अधिकारियों ने कहा कि आज अल सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ राज्य की राजधानी से 55 किलोमीटर दूर तत्तापानी और कुल्लू जिले के मणिकरण जिले में क्रमश: सतलज और पार्वती नदियों में पवित्र डुबकी लगाने के लिए उमड़ने लगी।
तत्तापानी और मणिकरण को गर्म पानी के सोते के लिए जाना जाता है। लोकप्रिय पर्यटन स्थल मनाली के बाहरी इलाके में स्थित वशिष्ठ मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। गौरतलब है कि मंदिर ब्यास नदी के बाएं तट पर स्थित है। शिमला के निवासी मोहित सूद ने तत्तापानी से बताया कि इस बार खराब मौसम के कारण श्रद्धालुओं की भीड़ पिछले साल की तुलना में कम है।
आम तौर पर, तत्तापानी में 25,000 से अधिक भक्त मकर संक्रांति पर जुटते हैं। विश्व पर्यटन के नक्शे पर तत्तापानी को स्थापित करने के लिए, पर्यटन और नागरिक विमानन विभाग ने पहली बार 10,000 लोगों के लिए एक बर्तन में 1,100 किलोग्राम से अधिक की ‘खिचड़ी’ तैयार की। मकर संक्रांति देश के विभिन्न हिस्सों में मनाया जाने वाला फसलों का एक प्रमुख पर्व है।

Home / Miscellenous India / हिमाचल में मकर संक्रांति पर हजारों श्रद्धालुओं ने नदियों में डुबकी लगाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.