विविध भारत

मैगी पर प्रतिबंध लगाने वाले अफसर का तबादला

मैगी पर प्रतिबंध लगाने वाले एफएसएसएआई के सीईओ युद्धवीर सिंह मलिक का तबादला नीति आयोग में कर दिया गया है

Sep 23, 2015 / 04:04 pm

सुभेश शर्मा

Maggie Noodles

नई दिल्ली। पत्रिका नेस्ले के लोकप्रिय नूडल्स मैगी पर प्रतिबंध लगाने वाले भारतीय खाद्य और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) के सीईओ युद्धवीर सिंह मलिक का तबादला नीति आयोग में कर दिया गया है। उन्हें नीति आयोग का अतिरिक्त सचिव बनाया गया है। मोदी के एक हफ्ते के विदेश दौरे से ठीक पहले मंगलवार देर रात नियुक्ति-तबादले पर बनी कैबिनेट कमेटी ने मलिक का तबादला किया। हरियाणा कैडर के आईएएस अफसर मलिक को पिछले साल सितंबर में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में एफएसएसएआई का सीईओ बनाया गया था।

मलिक के कार्यकाल में मैगी नूडल्स के सैंपल का लैब लेस्ट किया गया था। टेस्ट में मैगी में मोनोसोडियम ग्लूटामेट और लेड तय मानक से ज्यादा पाया गया था। इस वजह से एफएसएसएआई ने 5 जून को मैगी पर प्रतिबंध लगा दिया था। बाद में इस प्रतिबंध को बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस शर्त पर हटाया था कि मैगी के नए टेस्ट के बाद ही देश में मैगी के निर्माण और बिक्री की अनुमति दी जाएगी।

Home / Miscellenous India / मैगी पर प्रतिबंध लगाने वाले अफसर का तबादला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.