scriptमणिपुर में फ्यूल संकट, 180 रूपए प्रति लीटर बिक रहा है पेट्रोल | Manipur faces petrol scarcity, prices hiked to Rs 180 per litre | Patrika News

मणिपुर में फ्यूल संकट, 180 रूपए प्रति लीटर बिक रहा है पेट्रोल

Published: Sep 06, 2015 04:59:00 pm

पेट्रोल-डीजल संकट से जूझ रहा है मणिपुर, एक लीटर पेट्रोल की कीमत 180 रुपए

Put the petrol in bike during morning or evening

Put the petrol in bike during morning or evening

इंफाल। मणिपुर एक बार फिर पेट्रोल संकट से जूझता नजर आ रहा है। राज्य में भारी भूसखलन, बैरेक पुलों के टूटने और आईएलपीएस व एंटी-आईएलपीएस मूवमेंट को लेकर हड़ताल के चलते यहां पेट्रोल-डीजल की भारी कमी हो गई है। ब्लैक मार्केट में पेट्रोल की कीमत 160 रूपए प्रतिलीटर से बढ़कर 180 रूपए प्रतिलीटर हो गई है, जबकि यहां पेट्रोल की असल कीमत 57 रूपए प्रति लीटर है।

स्थानीय लोगों को पेट्रोल पंप के सामने लंबी कतारों में खड़ा देखा गया। वहीं पेट्रोल की कमी के चलते पेट्रोल पंप भी बंद भी हैं। वहीं खुले में 4 किलो लीटर्स से 12 किलो लीटर्स तक पेट्रोल मिल रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो