मनीष सिसोदिया ने श्रम कार्यालय के मैनेजर को किया बर्खास्त, कहा- केजरीवाल सरकार में बर्दाश्त नहीं अनियमितताएं
Highlights
- अनियमितता की शिकायतें मिलने के बाद बुधवार को उपमुख्यमंत्री ने कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।
- निर्माण श्रमिकों के निबंधन में विभिन्न अनियमितताओं की शिकायतें मिली थीं।

नई दिल्ली। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उत्तर पश्चिमी दिल्ली श्रम कार्यालय के मैनेजर को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने का निर्देश दिया है। अनियमितता की शिकायतें मिलने के बाद बुधवार को उपमुख्यमंत्री ने कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान लगभग एक दर्जन मामलों में शिकायतें सही पाए जाने पर उन्होंने यह कदम उठाया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने श्रम अधिकारियों को पंजीयन तथा मजदूरों के कल्याण संबंधी सभी काम नियमानुसार और निश्चित समय अवधि के भीतर करने का निर्देश दिया।
केजरीवाल का दावा, अगर केंद्र से मदद नहीं मिली तो भी दिल्लीवालों को फ्री में देंगे कोरोना वैक्सीन
विभिन्न अनियमितताओं की शिकायतें मिली थीं
गौरतलब है कि गत दिनों उत्तर.पश्चिमी दिल्ली श्रम कार्यालय में निर्माण श्रमिकों के निबंधन में विभिन्न अनियमितताओं की शिकायतें मिली थीं। आज सुबह उपमुख्यमंत्री ने कार्यालय का औचक निरीक्षण करके शिकायतों की जांच की। इन शिकायतों में कुछ श्रमिकों के निबंधन दस्तावेजों में पुरूष के बजाय महिला की तस्वीरें लगाए जैसी लापरवाही शामिल है। कुछ मामलों में श्रमिक के पंजीयन के लिए कार्यालय में मौजूद होकर लाइव फोटोग्राफ कराने के बजाय पहले की खींची गई फोटो लगाने जैसी लापरवाही पाई गई है।
उपमुख्यमंत्री ने श्रम अधिकारियों को निर्देश दिया कि निबंधन तथा श्रमिक कल्याण योजनाओं को समुचित लाभ देने संबंधी सभी कार्य समय पर होने चाहिए। सरकार ने जब निर्माण श्रमिकों के कल्याण की योजनाएं बनाई हैं तो इनका लाभ सभी योग्य लोगों तक मिलनी चाहिए। इसमें कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi