script‘मन की बात’: एक देश एक चुनाव का जिक्र करते हुए बोले पीएम मोदी चर्चाओं को आगे बढ़ाना अटल जी के लिए श्रद्धांजलि होगी | Mann Ki Baat Live Updates: PM Modi to Address The Nation | Patrika News

‘मन की बात’: एक देश एक चुनाव का जिक्र करते हुए बोले पीएम मोदी चर्चाओं को आगे बढ़ाना अटल जी के लिए श्रद्धांजलि होगी

locationनई दिल्लीPublished: Aug 26, 2018 12:50:20 pm

Submitted by:

Saif Ur Rehman

पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का यह 47वां संस्करण

Modi

रक्षाबंधन के पर्व पर महिलाओं ने जवानों को बांधी राखी, फौजी भाईयों को बहनों ने भेजा प्यार

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए एक बार फिर देशवासियों से अपने विचार साझा कर रहे हैं। ‘मन की बात’ कार्यक्रम का यह 47वां संस्करण है। पीएम मोदी ने देशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि रक्षाबंधन का त्योहार बहन और भाई के आपसी प्रेम और विश्वास का प्रतीक माना जाता है, जो सदियों से सामाजिक सौहार्द का भी एक बड़ा उदाहरण रहा है। हमारे देश के इतिहास में अनेक ऐसी कहानियां हैं, जिनमें एक रक्षा सूत्र ने दो अलग-अलग राज्यों या धर्मों से जुड़े लोगों को विश्वास की डोर से जोड़ दिया था।
संस्कृत के बारे में भी बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने तमिल और संस्कृत भाषा की भी तारीफ की। पीएम मोदी ने इनसे दुनिया की सबसे पुरानी भाषा बताया। पीएम मोदी ने कहा कि संस्कृत भाषा के जरिए किसी भी सूक्ष्म से सूक्ष्म भाव या विषय को सटीकता से बयां किया जा सकता है।
संस्कृत में अनंत शब्दों का निर्मित संभव है।संस्कृत में समाज से अनगिनत शब्द बनाए जा सकते हैं।
आगामी शिक्षक दिवस पर दी बधाई

पांच सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाना है। इस उपलक्ष्य में पीएम मोदी ने देशवासियों को बधाई दीं। पीएम मोदी ने कहा कि गुरु अतुल्य हैं। शिक्षक ही मां के बाद बच्चों को अच्छी तालीम देते हैं।
केरल तबाही पर जताया दुख

पीएम मोदी ने केरल में आई बाढ़ तबाही पर दुख जताया। पीएम मोदी ने बाढ़ पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्ती की। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे केरल अब अपने पैरों पर खड़ा हो रहा है। पीएम मोदी ने राहत कार्य और बचाव कार्यों के लिए सेना के जवान, एनडीआरएफ की टीमों की भी तारीफ की। पीएम मोदी ने कहा कि, “मैं केरल और जहां भी आपदा आई है, वहां के लोगों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि पूरा देश संकट की घड़ी में आपके साथ है। सशस्त्र बलों के जवानों ने केरल बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी”
अटल बिहारी वाजपेयी जी ने बदली राजनीति की संस्कृति

पीएम मोदी ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी याद किया। उन्होंने कहा कि अटल जी ने राजनीति की संस्कृति बदल दी। पीएम मोदी ने कहा, ’16 अगस्त को जैसे ही देश और दुनिया ने अटल जी के निधन का समाचार सुना, हर कोई शोक में डूब गया। एक ऐसे राष्ट्र नेता, जिन्होंने 14 साल पहले प्रधानमंत्री पद छोड़ दिया था। पीएम मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में बताया कि, ” अटल जी ने भारत को जो राजनीतिक संस्कृति दी, उसकी वजह से भारत को बहुत लाभ हुआ। स्वस्थ लोकतंत्र के लिए लगातार प्रयास करना और चर्चाओं को लगातार आगे बढ़ाना, अटल जी को श्रद्धांजलि होगी।
भारत-पाक सीमा पर महिलाओं ने सेना के जवानों को राखी बांध मनाया रक्षाबंधन

तीन तलाक पर बोले पीएम मोदी

महिला सुरक्षा के मुद्दे पर बात करते हुए पीएम मोदी ने बताया कि दुष्कर्म के दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के लिए संसद में कानून लाया गया।दोषियों को मिल रही सजा की बात करते हुए पीएम मोदी ने तीन तलाक से संबंधित बिल का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यह बिल लोकसभा में पास हो गया है, अभी राज्यसभा से पास होना है। एम ने कहा, ‘मैं मुस्लिम महिलाओं को विश्वास दिलाता हूं कि पूरा देश उन्हें न्याय दिलाने के लिए खड़ा है।’ पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि देश की नारी शक्ति के खिलाफ कोई भी सभ्य समाज किसी भी प्रकार के नाइंसाफी को बर्दाश्त नहीं कर सकता। बलात्कार के दोषियों को देश सहन करने के लिए तैयार नहीं है, इसीलिए संसद ने आपराधिक कानून संशोधन विधेयक को पास कर कठोरतम सजा का प्रावधान किया है।
रक्षाबंधन पर सेना को मिली बड़ी कामयाबी, आतंकी संगठन अल-बदर में शामिल हुए चारों दहशतगर्द गिरफ्तार

खिलाड़ियों को किया सलाम

इंडोनिशिया में चल रहे एशियन गेम्स में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को पीएम मोदी ने सलाम किया। उन्होंने जमकर खिलाड़ियों की तारीफ की। पीएम मोदी ने कहा कि, ” अब हमारे खिलाड़ी वुशू, रोइंग जैसे खेलों में भी पदक जीत रहे हैं।देश के लिए मेडल जीतने वालों में बड़ी संख्या में हमारी बेटियां शामिल हैं, यह बहुत ही सकारात्मक संकेत है।” पीएम मोदी ने हॉकी के जादूगर ध्यानचंद को भी याद किया

ट्रेंडिंग वीडियो