विविध भारत

मन्नान वानी एनकाउंटर: AMU छात्रों के समर्थन में कश्मीर विश्वविद्यालय के छात्र, निकाला मौन जुलूस

हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर मन्नान बशीर वानी के समर्थन के बाद देशद्रोह के आरोपों का सामना करने वाले AMU छात्रों के समर्थन में अब कश्मीर विश्वविद्यालय के छात्र आ गए हैं।

Oct 15, 2018 / 10:11 pm

Chandra Prakash

मन्नान वानी एनकाउंटर: AMU छात्रों के समर्थन में कश्मीर विश्वविद्यालय के छात्र, निकाला मौन जुलूस

नई दिल्ली। पीएचडी छात्र से हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर बने मन्नान बशीर वानी के मारे जाने के बाद कुछ लोग उसके लिए हमदर्दी दिखा रहे हैं। पहले अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के कुछ छात्रों ने वानी की नमाज-ए-जनाजा पढ़ने की कोशिश की। जिसे लेकर उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हुआ। लेकिन अब कश्मीर विश्वविद्यालय के छात्रों ने एएमयू के उन छात्रों के साथ एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए सोमवार को मौन जुलूस निकाला जो देशद्रोह के आरोपों का सामना कर रहे हैं।

एएमयू छात्रों के समर्थन में ओवैसी और महबूबा

वहीं दूसरी ओर AIMIM के चीफ असददुद्दीन ओवैसी और जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने भी एएमयू में वानी के लिए नमाज-ए-जनाजा पढ़ने वाले छात्रों का समर्थन किया है। ओवैसी ने कहा था कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कैंपस में कश्मीरी छात्रों ने आजादी के नारे नहीं लगाए थे। उन्होंने कहा है कि सरकार इसके पुख्ता इंतजाम करने चाहिए कि कश्मीरी छात्र विश्वविद्यालय छोड़ कर न जाएं। वहीं महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि छात्रों को अपने साथी को याद करने का पूरा हक है।

गोवा: मनोहर पर्रिकर की सेहत में तेजी से सुधार, बीजेपी बोली- सीएम के इस्तीफे का सवाल ही नहीं

महबूबा ने कहा- वापस हो छात्रों का निलंबन

महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट में लिखा,’ छात्रों की आवाज दबाने के परिणाम अच्छे नहीं होंगे, छात्रों पर से केस वापस लिए जाने पर केंद्र हस्तक्षेप करे और एएमयू प्रशासन उनका निलंबन वापस ले। जम्मू-कश्मीर के बाहर की राज्य सरकारों को स्थिती पर संवेदनशील होना चाहिए, ताकि इनके अलगाव को रोका जा सके। महबूबा मुफ्ती ने आगे लिखा, ‘छात्रों को अपने सहपाठी जो कि कश्मीर में लगातार हिंसा का पीड़ित हो, उसे याद करने के लिए सजा देना गलत होगा।’

आतंकी की मौत पर नमाज-ए-जनाजा पढ़ रहे थे एएमयू के कुछ छात्र

एएमयू अधिकारियों ने पिछले सप्ताह तीन कश्मीरी छात्रों को निलंबित कर दिया था, जिन्होंने विश्वविद्यालय परिसर में नमाज-ए-जनाजा पढ़ने की कोशिश की थी। विश्वविद्यालय अधिकारियों को लिखे पत्र में विभिन्न पाठ्यक्रमों में पढ़ रहे 1200 कश्मीरी छात्रों ने बुधवार तक निलंबित छात्रों पर आरोपों को नहीं हटाने की स्थिति में अपनी पढ़ाई छोड़कर विश्वविद्यालय से जाने की धमकी दी है। वानी जनवरी में आतंकवादी कमांडर बनने से पहले एएमयू में पीएचडी कर रहा था। वह 11 अक्टूबर को जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों के साथ गोलीबारी में मारा गया था।

Home / Miscellenous India / मन्नान वानी एनकाउंटर: AMU छात्रों के समर्थन में कश्मीर विश्वविद्यालय के छात्र, निकाला मौन जुलूस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.