विविध भारत

शहीद इम्तियाज के अपनों ने आतंकियों को लिखा खुला खत, भावनाओं के ज्वार से छलक पड़ी हर आंख

इम्तियाज के फेसबुक पेज पर लिखी गई पोस्ट के जरिये अपनी भावनाएं जाहिर की है। यह पोस्ट जमकर वायरल हो रही है। उल्लेखनीय है कि मीर का शव जिले के वाहीबुग इलाके में बरामद किया गया था।

नई दिल्लीOct 31, 2018 / 05:02 pm

प्रीतीश गुप्ता

शहीद इम्तियाज के अपनों ने आतंकियों को लिखा खुला खत, भावनाओं के ज्वार से छलक पड़ी हर आंख

नई दिल्ली। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जम्मू-कश्मीर सीआईडी के सब-इंस्पेक्टर इम्तियाज अहमद मीर के परिवार के सदस्य ने आतंकियों को एक खुला खत लिखा है। इम्तियाज के फेसबुक पेज पर लिखी गई पोस्ट के जरिये अपनी भावनाएं जाहिर की है। यह पोस्ट जमकर वायरल हो रही है। उल्लेखनीय है कि मीर का शव जिले के वाहीबुग इलाके में बरामद किया गया था।
‘आओ, हमें भी मार डालो’

आतंकियों को संबोधित करते हुए उन्होंने लिखा है, ‘तुम लोगों ने ऐसे शख्स को मार डाला, जो कश्मीर से प्यार करता था और कश्मीरियों को खुशहाल देखना चाहता था। इसके साथ में ही तुमने उसके पिता को, माता को, भाई को, बहन को और उस महिला को क्यों नहीं मार डाला जिसके साथ उसने अपनी बाकी की जिंदगी बिताने का फैसला किया था। हम उसके बिना नहीं जी सकते। कोई उन्हें कैसे सांत्वना दे सकता है? हम सभी उसके हत्यारों से पूछना चाहते हैं कि तुम लोगों ने हम सभी को क्यों नहीं मार डाला? आओ और हमें भी मार डालो।’
‘तुमने बूढ़ी मां के प्यारे बेटे को मार डाला’

‘उपनिरीक्षक मीर इम्तियाज के हत्यारों को खुला खत’ इस शीर्षक के साथ लिखे गए इस खत में लिखा है, ‘तुमने एक बूढ़ी मां के प्यारे और एक बूढ़े बाप के आज्ञाकारी बेटे की हत्या कर दी। तुमने ऐसे भाई को मार डाला, जो अपने भाई और बहन का एकमात्र सहारा था। तुमने उस लड़की के हर सपने को मार दिया, जो शादी करना चाहती थी। तुम लोगों ने उस शख्स की हत्या की जिसके सूफी विचार थे, ऐसा व्यक्ति जो सूफीवाद को खूब पढ़ता था। जो कार्ल मार्क्स और हर अलग विचारधारा को पढ़ता था।’

Home / Miscellenous India / शहीद इम्तियाज के अपनों ने आतंकियों को लिखा खुला खत, भावनाओं के ज्वार से छलक पड़ी हर आंख

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.