scriptइंदिरा गांधी और ऎश्वर्य राय को पीछे छोड़ मेरीकॉम बनीं सबसे प्रेरणादायक मां | Mary Kom beats Indira Gandhi and Aishwarya Rai as most inspiring mother | Patrika News
विविध भारत

इंदिरा गांधी और ऎश्वर्य राय को पीछे छोड़ मेरीकॉम बनीं सबसे प्रेरणादायक मां

ऑनलाइन मैचमेकिंग मंच “शादी डॉट कॉम” द्वारा भारत और ब्रिटेन में सर्वाधिक प्रेरणादायक मां की तलाश के लिए ऑनलाइन सर्वेक्षण कराया गया

May 10, 2015 / 09:15 pm

विकास गुप्ता

Mary Kom beats Indira Gandhi and Aishwarya

Mary Kom beats Indira Gandhi and Aishwarya

नई दिल्ली । भारतीय ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज एम.सी. मेरीकॉम ने दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को पीछे छोड़ते हुए देश की सर्वाधिक प्रेरणादायक मां का खिताब हासिल किया है। रविवार को मदर्स डे के मौके एक सर्वेक्षण में इस बात का खुलासा हुआ है। ऑनलाइन मैचमेकिंग मंच “शादी डॉट कॉम” द्वारा भारत और ब्रिटेन में सर्वाधिक प्रेरणादायक मां की तलाश के लिए ऑनलाइन सर्वेक्षण कराया गया, जिसमें करीब 9,700 भारतीय महिलाओं ने अपनी राय जाहिर की।

दुनिया के लिए प्रेरणा बनने वाली भारतीय महिलाओं के बारे में राय पूछे जाने पर 39.1 फीसदी ने मेरीकॉम का नाम लिया, जबकि 32.4 फीसदी ने अभिनेत्री ऎश्वर्य राय का और 28.5 फीसदी ने इंदिरा गांधी का नाम लिया। ब्रिटेन में 40.2 फीसदी ने प्रिंसेज ऑफ वेल्स डायना और 33.1 फीसदी ने “हैरी पॉटर” उपन्यास की लेखिका जे. के. रॉलिंग का नाम लिया।

Home / Miscellenous India / इंदिरा गांधी और ऎश्वर्य राय को पीछे छोड़ मेरीकॉम बनीं सबसे प्रेरणादायक मां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो