scriptPatrikaNews@10am: भारत-पाक सीमा पर फिर गरजे लड़ाकू विमान, जानें इस घंटे की 5 बड़ी खबरें | Masood azhar,Priyanka Holi milan,IAF Mockdrill,Jet airways crisis | Patrika News

PatrikaNews@10am: भारत-पाक सीमा पर फिर गरजे लड़ाकू विमान, जानें इस घंटे की 5 बड़ी खबरें

locationनई दिल्लीPublished: Mar 20, 2019 10:14:57 am

Submitted by:

Mohit sharma

1- EU में मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने का प्रस्ताव
2- प्रियंका गांधी ने बुधवार को होने वाले होली मिलन समारोह को किया रद्द
3- पांच दिन में दूसरी बार PAK बॉर्डर पर गरजे भारतीय फाइटर जेट
4- होली के हुड़दंग में महिलाओं से की बदसलूकी तो जाना पड़ेगा जेल
5- किंगफिशर की राह पर जेट एयरवेज

news hour

NEWS OF THE HOUR: EU में मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने का प्रस्ताव, जानें इस घंटे की 5 बड़ी खबरें

1- EU में मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने का प्रस्ताव

जर्मनी ने पेश किया ग्लोबल आतंकी घोषित करने का प्रस्ताव

जर्मनी इस प्रस्ताव को लेकर कई सदस्य देशों के संपर्क में है
यूरोप के करीब 28 देशों में मसूद अजहर के ट्रैवल करने पर लग जाएगा सकता है बैन

जर्मनी ने इस प्रस्ताव को अभी सिर्फ पेश किया है

इसी पर किसी तरह के समाधान का प्रस्ताव पास नहीं हुआ है
सभी 28 देश आतंकी संगठन जैश को लेकर पाक पर दवाब बनाने की कोशिश करेंगे

इसे भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत के तौर पर देखा जा रहा है

2- प्रियंका गांधी ने बुधवार को होने वाले होली मिलन समारोह को किया रद्द
आज साढ़े तीन बजे ये कार्यक्रम वाराणसी के कांग्रेस मुख्यालय में होना था

पुलवामा में शहीद हुए जवानों के शोक में प्रियंका गांधी ने इस कार्यक्रम को रद्द किया है

प्रियंका गांधी आज शहीदों के परिजनों से भी मिलेंगी
होली मिलन समारोह के बजाय सिर्फ कार्यकर्ता सम्मेलन का कार्यक्रम होगा

आज पहली बार मोदी के गढ़ वाराणसी जा रही हैं प्रियंका गांधी

प्रियंका कई कार्यक्रमों के जरिए पार्टी के लिए आधार बनाने की कोशिश करेंगी
इसके बाद उनका गंगा पार रामनगर जाने का कार्यक्रम है

3- पांच दिन में दूसरी बार PAK बॉर्डर पर गरजे भारतीय फाइटर जेट

IAF के लड़ाकू विमान पाकिस्तान की सीमा से सटे गुजरात के बनासकांठा में एक बार फिर गरजे
देर रात विमानों की जोरदार आवाज के कारण लोगों में दहशत फ़ैल गई

लोगों को लगा कि सेना की ओर से कोई बड़ी कार्रवाई की गई है

जिला कलेक्टर ने इस घटना को भारतीय वायु सेना की मॉकड्रिल बताया
कलेक्टर ने कहा कि भारतीय वायु सेना ने ड्रिल की है लोगों को डरने की कोई जरूरत नहीं है

जिला कलेक्टर ने यह भी अपील की कि लोग किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें
वायुसेना ने सरहद की सुरक्षा के लिए ड्रिल की, जिसमें फ़ाइटर प्लेन ने हिस्सा लिया

4- होली के हुड़दंग में महिलाओं से की बदसलूकी तो जाना पड़ेगा जेल

इस त्योहार के जोश में आप जाने अनजाने कानूनी पचड़े में भी पड़ सकते हैं
होली पर अक्सर महिलाएं भी खूब रंग खेलती हैं

ऐसे में महिलाओं के साथ जोर जबरदस्ती करना पड़ सकता है भारी

उनको आपत्तिजनक तरीके से छूने की कोशिश करे तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है
भारतीय दंड सहिंता की धारा महिलाओं को विशेष सुरक्षा प्रदान करती है

पुलिस महिलाओं के साथ होने वाले ऐसे मामलों में आरोपी के खिलाफ धारा 354 के तहत मुकदमा दर्ज करती है

गलत मंशा के साथ महिलाओं से किया गया बर्ताव भी इसी धारा के दायरे में आता है
5- किंगफिशर की राह पर जेट एयरवेज

प्राइवेट विमानन कंपनी जेट एयरवेज की आर्थिक स्थिति लगातार बिगड़ी

लोगों को आशंका होने लगी है कि कहीं जेट एयरवेज का भी किंगरफिशर एयरलाइंस जैसा हाल न हो जाए
कंपनी के 119 विमान हैं जिनमें 78 खड़े हो गए हैं

कंपनी को मार्च अंत तक 1700 करोड़ रुपये चुकाने हैं

कंपनी की बिगड़ती आर्थिक सेहत को लेकर सरकार भी चिंतित है
खुद केंद्रीय नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु मामले को लेकर गंभीर हैं

सुरेश प्रभु ने आपात बैठक बुलाने का आदेश दिया है

ट्रेंडिंग वीडियो