script

शाह से मिले मेघालय के मुख्यमंत्री, राज्य के लिए आईएलपी की मांग की

locationनई दिल्लीPublished: Dec 14, 2019 02:47:13 pm

Submitted by:

Kaushlendra Pathak

गृह मंत्री अमित शाह से मिले मेघालय के सीएम कोनराड संगमा
राज्य में आईपीएल लागू करने की मांग की

file photo
नई दिल्ली। मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने राज्य में इनर लाइन परमिट (आईएलपी) को लागू करने के लिए शुक्रवार देर रात गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। शाह से मुलाकात के बाद संगमा ने ट्वीट किया कि एमडीए सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने आज दिल्ली में देर रात 12. 30 बजे के आसपास माननीय गृहमंत्री अमित शाह जी से मेघालय में इनर लाइन परमिट (आईपीएल) को लागू कराने के लिए केंद्रीय सरकार से आग्रह करने के लिए मुलाकात की।
आईएलपी को लागू करने के लिए सरकार के प्रस्ताव में राज्य सरकार एक दिन का विशेष सत्र बुलाएगी। संगमा ने आगे कहा कि गृहमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों को ध्यान से सुना और इस मामले को देखने पर सहमति व्यक्त की। गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इनर लाइन परमिट को मणिपुर और पूर्वोत्तर के इन्य हिस्सों में लागू कर रखा है। यहां आपको बता दें कि वर्तमान में नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर देश में विरोध जारी है। ज्यादातर पार्टियां और पूर्वोत्तर राज्यों के लोग लगातार इस अधिनियम का विरोध कर रहे हैं। असम, त्रिपुरा में तो इस अधिनियम के खिलाफ जमकर बवाल जारी है।

ट्रेंडिंग वीडियो