scriptमहबूबा की केंद्र सरकार से अपील, बंद न हो भारत-पाक के बीच व्यापार | mehbooba appealed central government to continue trade between india and pakistan | Patrika News

महबूबा की केंद्र सरकार से अपील, बंद न हो भारत-पाक के बीच व्यापार

Published: Jul 29, 2017 03:47:00 pm

Submitted by:

ghanendra singh

रियासत की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार से भारत-पाकिस्तान के बीच व्यापार जारी रखने की अपील की है।

mehbooba

mehbooba

जम्मू। रियासत की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार से भारत-पाकिस्तान के बीच व्यापार जारी रखने की अपील की है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि मैं केंद्र से अपील करती हूं कि लाहौर घोषणा को फिर से शुरु किया जाए ताकि जम्मू-कश्मीर में शांति बहाल हो सके। वहीं एनआईए द्वारा क्रास एलओसी ट्रेड को बंद करने की बात पर उन्होंने कहा कि हमें पाकिस्तान के साथ व्यापार मार्गों को ब्लाक नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ड्रग्स तस्करी करने वालों पर कार्रवाई करनी चाहिए।



NIA ने की थी क्रास एलओसी ट्रेड को बंद करने की मांग
दरअसल पीओके से होने वाले व्यापार में ड्रग्स तस्करी की जांच एनआईए कर रही है। एनआईए ने सरकार से क्रास एलओसी ट्रेड को बंद करने की अपील की थी। क्रास एलओसी ट्रेड 2008 में शुरू हुआ था। इस ट्रेड के तहत भारत और पीओके के बीच व्यापार होता है। पिछले कुछ सालों से इस ट्रेड में गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही हैं।

मेरे लिए भारत का मतलब इंदिरा गांधी: महबूबा मुफ्ती 
वहीं इससे पहले जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पीएम मोदी के नेतृत्व की सराहना की थी। उन्होंने कहा कि उन्हें पीएम मोदी के नेतृत्व पर भरोसा है। वहीं इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि उनके लिए, भारत का मतलब इंदिरा गांधी हैं। जब मैं बड़ी हो रही थी, उन्होंने मेरे लिए भारत का प्रतिनिधित्व किया। हो सकता है कि कुछ लोगों को वह पसंद ना हों, लेकिन वही भारत थीं।’

ट्रेंडिंग वीडियो