विविध भारत

पत्थरबाजों से महबूबा ने कहा, कॉलेज जाओ और करियर बनाओ

जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा, घाटी के युवाओं
को पत्थरबाजी छोड़कर पढ़ाई लिखाई में अपना ध्यान देना चाहिए

Aug 30, 2016 / 02:36 pm

सुनील शर्मा

Mehbooba Mufti

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती एक बार फिर पत्थरबाजों पर जमकर बरसी। उन्होंने कहा, यह जम्मू कश्मीर की संस्कृति नहीं है। घाटी के युवाओं को पढ़ाई लिखाई में अपना ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजनीतिक स्वार्थ के लिए युवाओं का प्रयोग किया जा रहा है। एक रैली को संबोधित करते हुए महबूबा ने प्रदेश और केन्द्र सरकार के प्रयासों की सराहना की।

केन्द्र सरकार ने विकास के लिए दिया है काफी फंड
महबूबा ने कहा कि छात्रों को कॉलेजों,यूनिवर्सिटीज और आईआईटीज में होना चाहिए ना कि सड़कों पर। तालीम से ही राज्य के युवाओं का भला होगा। बच्चों को पत्थर फेंककर नहीं बल्कि उन्हें स्कूल और कॉलेज जाकर अपना करियर बनाना चाहिए। कश्मीर की संस्कृति रही है कि अगर नोटबुक हमारे पैर से लग जाए तो हम उसे माथे पर लगाते हैं। केन्द्र सरकार ने शैक्षिक संस्थाओं, बुनियादी ढांचे और विकास के लिए काफी फंड दिया है लेकिन इस फंड का इस्तेमाल सही तरीके से लोगों के लिए हो, इसके लिए कड़े प्रयास करने होंगे।

Home / Miscellenous India / पत्थरबाजों से महबूबा ने कहा, कॉलेज जाओ और करियर बनाओ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.