विविध भारत

चाइल्ड केयर लीव: वेतन आयोग के सुझावों के विरोध में मेनका गांधी

सातवें वेतन आयोग की संस्तुतियों में चाइल्ड केयर लीव में कटौती किए जाने
का केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने विरोध किया है

Nov 30, 2015 / 08:51 am

सुनील शर्मा

menka gandhi

नई दिल्ली। सातवें वेतन आयोग की संस्तुतियों में चाइल्ड केयर लीव में कटौती किए जाने का केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने विरोध किया है। वेतन आयोग ने दो साल तक के पूर्ण सवैतनिक अवकाश के स्थान पर एक साल तक की अवधि के लिए पूरा सौ फीसदी वेतन देने और अगले साल के लिए 80 फीसदी तक वेतन देने की सुझाव दिया है।

मेनका गांधी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली से यह सुझाव स्वीकार न करने का अनुरोध करते हुए कहा है कि पैनल की चाइल्ट केयर लीव वाली संस्तुति सरकार की महिला सशक्तिकरण के दावों से मेल नहीं खाती हैं। वर्तमान नियमों की तहत केन्द्रीय महिला कर्मचारी बच्चे के 18 साल का होने तक कभी भी दो साल का चाइल्ड केयर अवकाश ले सकती हैं। मेनका गांधी ने इस बारे में जेटली को पत्र भी लिखा है।

Home / Miscellenous India / चाइल्ड केयर लीव: वेतन आयोग के सुझावों के विरोध में मेनका गांधी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.