scriptसेना के ब्रिगेडियर और उच्च अधिकारियों के लिए मेस यूनिफॉर्म की योजना | Mess uniform plan for army brigadiers and higher officers | Patrika News

सेना के ब्रिगेडियर और उच्च अधिकारियों के लिए मेस यूनिफॉर्म की योजना

locationनई दिल्लीPublished: Nov 21, 2019 07:54:34 am

Submitted by:

Navyavesh Navrahi

युनिफॉर्म की गुणवत्ता में सुधार करना बाकी है
प्रस्ताव अभी केवल चर्चा के स्तर पर

army_uniform_1.jpg
सेना सभी यूनिटों में ब्रिगेडियर और इससे उच्च रैंक के अधिकारियों के लिए एक समान ‘मेस यूनिफार्म’ के प्रस्ताव पर कार्य कर रही है। ये जानकारी बुधवार को सूत्रों के हवाले से सामने आई।

महाराष्ट्र: सरकार गठन के प्रयासों के बीच शिवसेना ने अपने विधायकों को दस्तावेजों समेत
सेना के सूत्रों के अनुसार- सभी रैंकों में कर्मियों के लिए वर्दी की सिलाई के लिए उपयोग किए जाने वाले कपड़े की गुणवत्ता में सुधार पर भी चर्चा चल रही है। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार- “यूनिफॉर्म की गुणवत्ता में सुधार होना है। काम्बैट कपड़ों की गुणवत्ता के साथ-साथ ओलिव ग्रीन यूनिफॉर्म में भी सुधार किया जाएगा। ब्रिगेडियर और ऊपर के रैंक के लिए कॉमन मेस यूनिफॉर्म का प्रस्ताव है।”
जम्मू-कश्मीर के नेताओं की रिहाई की मांग, सांसद ने गृहमंत्री को लिखा पत्र

बता दें, हालांकि, प्रस्ताव सिर्फ अभी चर्चा स्तर पर है। अधिकारी के अनुसार- “इन मामलों पर अंतिम निर्णय सेना ही लेगी क्योंकि यह हमारा आंतरिक मामला है। इसे मंजूरी के लिए रक्षा मंत्रालय को भेजे जाने की जरूरत नहीं है।” सूत्रों के अनुसार- हर नई यूनिफॉर्म पर 5,000 से 6,000 रुपए खर्च आएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो