scriptक्या भारत सरकार आपके सभी WhatsApp मैसेज पर रख रही है नजर , जानिए पूरी सच्चाई | Messages circulating on Social Media reading 'WhatsApp info regarding tick marks' is FAKE | Patrika News

क्या भारत सरकार आपके सभी WhatsApp मैसेज पर रख रही है नजर , जानिए पूरी सच्चाई

locationनई दिल्लीPublished: Apr 09, 2020 12:47:10 pm

Submitted by:

Prashant Jha

भारत सरकार की PIB ने इस खबर को फेक बताया है। प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो ने स्पष्ट किया है कि सरकार की ओर से ऐसा कुछ भी नहीं किया जा रहा है।

patrika fact check.jpg

नई दिल्ली । कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए केंद्र सरकार लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने पर विचार कर रही है। वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर इस महामारी को लेकर कई तरह की झूठी जानकारियां और अफवाहें फैलाई जा रही हैं। हर दिन कुछ ना कुछ सोशल मीडिया पर फेक मैसेज या वीडियो शेयर हो रहे हैं।

क्या है वायरल मैसेज ?

अब ताजा मामला व्हाट्सएप मैसेज पर सरकार द्वारा नजर रखने को लेकर है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है कि भारत सरकार आपके हर व्हाट्सऐप मैसेज को ट्रैक कर रही है। साथ ही सरकार आप पर कार्रवाई भी कर सकती है।

पत्रिका फैक्ट चेक के एक सतर्क पाठक ने यह मैसेज हमारे व्हाट्सएप नंबर पर भेजा। जिसपर पत्रिका फैक्ट चेक टीम ने इसकी पड़ताल शुरू की तो सच्चाई इससे अलग निकली।

ये भी पढ़ें: पत्रिका चेक: क्या वाकई में राहुल और प्रियंका गांधी ने लॉकडाउन का किया उल्लंघन, जानिए हकीकत ?

वायरल मैसेज की सच्चाई ?

क्या भारत सरकार आपके सभी व्हाट्सऐप मैसेज पर नजर रख रही है, जानिए पूरी सच्चाई
https://twitter.com/hashtag/Fake?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो