script

गोवा में इंडियन नेवी का विमान मिग-29K दुर्घटनाग्रस्त, पायलट को सुरक्षित निकाला

locationनई दिल्लीPublished: Feb 23, 2020 01:49:25 pm

Submitted by:

Mohit sharma

गोवा में भारतीय नौसेना ( Indian Navy ) का मिग-29के विमान क्रैश
भारतीय नौसेना ( Indian Navy ) का यह विमान ट्रेनिंग उड़ान पर था

गोवा में इंडियन नेवी का विमान मिग-29K दुर्घटनाग्रस्त

नई दिल्ली। भारतीय नौसेना ( Indian Navy ) के मिग-29के विमान के क्रेश होने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब 10.30 बजे गोवा में यह विमान दुर्घटनाग्रस्त ( aircraft crashed ) हो गया है।

नौसेना का यह विमान ट्रेनिंग उड़ान पर था। हालांकि हादसे के बाद पायलट ( pilot ) को विमान से सुरक्षित बाहर निकल गया।

घटना की जांच के लिए जांच का आदेश दिया गया है।

दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी के लिट्टी-चोखा खाते ही भाजपा नेताओं में भी लगी होड़

 

https://twitter.com/ANI/status/1231474640121257984?ref_src=twsrc%5Etfw

आपको बता दें कि इससे पहले पिछले दिनों अहमदाबाद से बेंगलुरू के लिए उड़ान भर रहे गोएयर के विमान से एक पक्षी टकराने से इसके एक इंजन में आग लग गई थी। इसके तुरंत बाद चालक दल के साथ यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया था। एयरलाइन के मुताबिक, यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं और आग पर काबू पा लिया गया।

चंडीगढ़ की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, हादसे में तीन युवतियों की जलकर मौत

गोएयर के एक प्रवक्ता के अनुसार गोएयर की फ्लाइट जी-8 802 पर अहमदाबाद से बेंगलुरू जाने वाले यात्रियों और चालक दल को सुरक्षित निकाल लिया गया था। यात्रियों को समायोजित करने के लिए एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई थी। इसके अलावा एयरलाइन ने कहा था कि एक पक्षी के टकराने के कारण अवांछित वस्तु क्षति (एफओडी) की पुष्टि की गई है। प्रवक्ता ने कह था कि विमान का अब गोएयर इंजीनियरिंग टीम द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है।

 

ट्रेंडिंग वीडियो