script

पूर्वोत्तर राज्यों समेत बांग्लादेश में भूकम्प के झटके, नुकसान नहीं

Published: Jan 10, 2016 08:08:00 pm

मौसम विभाग के अनुसार सुबह तीन बजकर 45 मिनट पर आए भूकम्प का केंद्र असम के करीमगंज जिले में था। 

Earthquake in Delhi-NCR

Earthquake in Delhi-NCR

शिलॉंग। भारत के पूर्वोत्तर राज्यों समेत बांग्लादेश के कुछ इलाकों में शुक्रवार तड़के भूकम्प के हल्के झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता 4.9 मापी गई। मौसम विभाग के अनुसार सुबह तीन बजकर 45 मिनट पर आए भूकम्प का केंद्र असम के करीमगंज जिले में था।

उन्होंने बताया कि असम, मेघालय, त्रिपुरा, मजोरम तथा अन्य पूर्वोत्तर राज्यों के साथ बांग्लादेश के कुछ इलाकों में भी भूकम्प के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकम्प से किसी भी इलाके में जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।

पिछले दिनों ही अफगानिस्तान के हिंदुकुश क्षेत्र में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें 300 से ज्यादा लोगों की जानें गई थी। इस भूकंप के झटके उत्तर भारत में भी महसूस किए गए थे। इसके साथ ही पाकिस्तान में भी काफी नुकसान हुआ था।

उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें पढऩे के लिए लॉगइन करें up.patrika.com

मध्यप्रदेश की ताजा खबरें पढऩे के लिए लॉगइन करें mp.patrika.com

ट्रेंडिंग वीडियो