scriptपश्चिम बंगालः ममता बनर्जी को झटका, विधायक घोषाल ने पार्टी के दो पदों से इस्तीफा | MLA Ghoshal resigns from two party Mamta party posts | Patrika News

पश्चिम बंगालः ममता बनर्जी को झटका, विधायक घोषाल ने पार्टी के दो पदों से इस्तीफा

locationनई दिल्लीPublished: Jan 26, 2021 09:16:18 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

Highlights

ममता सरकार की कई खामियां गिनाईं, कहा-निर्णय लेने पर मजबूर होना पड़ा।
जरूरतों को देखते हुए वह विधायक के पद पर बने रहेंगे।

Mamta Banerji

सीएम ममता बनर्जी।

नई दिल्ली। बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के विधायक और सांसद लगातार ममता बनर्जी संग छोड़ रहे हैं। इसी क्रम में ममता के एक और विधायक प्रबीर घोषाल ने पार्टी के दो पदों से से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि उन्होंने कहा कि वे विधायक के पद से इस्तीफा नहीं दे रहे हैं। उत्तरपाड़ा सीट से घोषाल विधायक हैं।
Farmers Tractor Rally: राकेश टिकैत ने कहा, राजनीतिक दलों के लोगों ने आशांति फैलाने की कोशिश की

घोषाल के अनुसार उन्होंने हुगली जिला समिति के सदस्य और तृणमूल प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने ममता सरकार की खामियां गिनाई। उनका कहना है कि पार्टी में कुछ लोग हैं जो उन्हें निर्वाचन क्षेत्र में काम नहीं करने दे रहे हैं। ऐसे में मुझे यह निर्णय लेने पर मजबूर होना पड़ा।
घोषाल ने कहा कि लोगों की जरूरतों को देखते हुए वह विधायक के पद पर बने रहेंगे। उन्होंने दावा किया कि अगर वह आगामी विधानसभा चुनाव में “उत्तरपाड़ा सीट से लड़ते हैं” तो उन्हें हराने की साजिश रची जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो