script

लॉकडाउन-2: पुद्दुचेरी में मनरेगा मजदूरों ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शुरू किया काम, लगाकर रखा मास्क

locationनई दिल्लीPublished: Apr 20, 2020 04:47:01 pm

Lockdown के बीच मजदूरों को मिला काम
MNREGA मजदूरों ने Pondicherry में शुरू किया काम
Social distancing और Mask का रखा ध्यान

MNREGA

मनरेगा मजदूरों ने शुरू किया काम

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। यही वजह है कि लॉकडाउन ( Lockdown ) की अवधि 3 मई तक कर दी गई है। लेकिन इस बीच 20 अप्रैल से कई क्षेत्रों को दी जाने वाली छूट शुरू हो गई है। इन्हीं छूट में से एक है गरीब और मजदूर वर्ग को काम की मंजूरी। जी हां देश के कई इलाकों में लाखों महात्मा गांधी नरेगा ( MNREGA ) स्कीम के तहत काम करने की छूट दी गई है।
इन्हीं राज्यों में से एक राज्य है पुद्दुचेरी ( Pondicherry) जहां मनरेगा मजदूरों ने सोमवार से अपना काम शुरू किया।

पहाड़ों पर फंसा रशियन कपल, ना खाना ना रहने को छत जानें फिर क्या हुआ
https://twitter.com/hashtag/CoronavirusPandemic?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
कोरोना से जंग हारी नन्हीं जान, लंबे संघर्ष के बाद मासूम ने तोड़ा दम

देशभर में लॉकडाउन की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी गरीब और मजदूर वर्क को झेलना पड़ रही थी। यही वजह है कि पीएम मोदी ने अपने संबोधन में इस वर्ग को अपनी प्राथमिककता बताया था।
इसी कड़ी में 20 अप्रैल को लॉकडाउन के बीच कुछ क्षेत्रों को छूट के दायरे में रखा गया तो उनमें इन मजदूरों के काम को भी शामिल किया गया।

MNREGA का काम भी शुरू
पुदुचेरी में ग्रामीण गरीबों को रोजगार देने वाला MNREGA का काम सोमवार से शुरू हो गया है। खास बात यह है कि काम शुरू करने के साथ ही इन मजूदरों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन भी किया।
कोरोना वायरस के सामुदायिक फैलाव को रोका जा सके इसके लिए इन श्रमिकों ने मास्क का उपयोग करके अपने काम को फिर से शुरू किया

सिर्फ पुद्दुचेरी ही नहीं बल्कि लॉकडाउन के बीच छत्तीसगढ़ में भी मनरेगा मजदूरों को काम शुरू किया गया। मनरेगा के तहत मजदूरी दर 176 से बढ़ाकर 190 किया गया, जिससे उनके चहेरों पर खुशी की झलक दिखाई दे रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो