scriptमोनिका दास बनी देश की पहली ट्रांसजेंडर बैंकर | Monika Das become India's first trangender banker | Patrika News

मोनिका दास बनी देश की पहली ट्रांसजेंडर बैंकर

Published: Jun 05, 2015 07:49:00 am

3 जून को उसने ट्रांसजेंडर होने का कानूनी मान्यता का पत्र बैंक को सौंप दिया है

syndicate bank

syndicate bank

पटना। बिहार के पटना की मोनिका दास देश की पहली ट्रांसजेंडर बैंकर बन गई हैं। 24 वर्षीय मोनिका हनुमान नगर स्थित सिंडिकेट बैंक में क्लर्क हैं। पिछले साल अक्टूबर में उसने बैंक ज्वाइन किया था। 3 जून को उसने ट्रांसजेंडर होने का कानूनी मान्यता का पत्र बैंक को सौंप दिया है।

बैंक ने भी मोनिका के इस कदम की सराहना की है। शाखा प्रबंधक पीकेएस चौधरी ने कहा कि मोनिका क्लर्क के रूप में बहुत अच्छा काम कर रही हैं। हम उन्हें प्रोत्साहित करेंगे। मोनिका ने स्कूली शिक्षा नवोदय विद्यालय से जबकि स्नातक स्तर की पढ़ाई पटना विश्वविद्यालय से की है। उसने पटना लॉ कॉलेज से एलएलबी की डिग्री भी ली है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो