scriptमानसून ने दी अच्छी खबरः देश के प्रमुख 91 जलाशयों में जलस्तर पिछले कई सालों से बेहतर | Monsoon 2018 is very good till now comparably last decade | Patrika News

मानसून ने दी अच्छी खबरः देश के प्रमुख 91 जलाशयों में जलस्तर पिछले कई सालों से बेहतर

locationनई दिल्लीPublished: Aug 24, 2018 10:05:54 pm

देशभर में चालू मानसून सीजन में अच्छी बरसात से प्रमुख जलाशयों के जलस्तर में पिछले सप्ताह 11 फीसदी का इजाफा हुआ।

Dam

मौसम: अगले कुछ घंटों के बाद इन जगहों में होगी भारी बारिश, जारी की चेतावनी

नई दिल्ली। कई सालों से जलसंकट से जूझ रहे भारत के लिए एक अच्छी खबर आई है। पिछले हफ्ते देशभर के प्रमुख जलाशयों में अच्छा खासा पानी जमा हुआ है। देशभर में चालू मानसून सीजन में अच्छी बरसात से प्रमुख जलाशयों के जलस्तर में पिछले सप्ताह 11 फीसदी का इजाफा हुआ। उल्लेखनीय है कि इस साल अब तक प्राप्त आंकड़ों के हिसाब से भी जलाशयों का जलस्तर पिछले कुछ सालों के मुकाबले काफी बेहतर है।
यह भी पढ़ेंः केरल बाढ़- विजयन सरकार लॉटरी टिकट से जुटाएगी राहत के लिए सौ करोड़ रुपए

91 प्रमुख जलाशयों में 100 बीसीएम से ज्यादा पानी

केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी साप्ताहिक रिपोर्ट के अनुसार 23 अगस्त 2018 को समाप्त हुए सप्ताह में देश के 91 प्रमुख जलाशयों में 101.286 बीसीएम (अरब घन मीटर) जल संग्रह हुआ। मंत्रालय की ओर से कहा गया कि यह इन जलाशयों की कुल संग्रहण क्षमता का 63 फीसदी है।
यह भी पढ़ेंः ‘आधुनिक लड़कियां मतलबी…’ वाली किताब नहीं है सीबीएसई का हिस्सा, ये है पूरा सच

पहले से काफी बेहतर हैं हालात

इससे पहले 16 अगस्त 2018 को समाप्त सप्ताह में जल संग्रह 52 फीसदी के स्तर पर था। 23 अगस्त 2018 को समाप्त सप्ताह में यह संग्रहण पिछले वर्ष की इसी अवधि के कुल संग्रहण का 128 फीसदी तथा पिछले दस वर्षों के औसत जल संग्रहण का 107 फीसदी है। इस तरह से इस साल संग्रहित जल की स्थिति पिछले एक साल और पिछले एक दशक दोनों के मुकाबले काफी बेहतर है।
यह भी पढ़ेंः उर्दू पत्रकार ने कहा था ‘मोदी अटल की तस्वीर को लेकर रोएंगे और बोलेंगे… ‘, अब मिली धमकी

…इसलिए अहम हैं ये आंकड़े

इन 91 जलाशयों की कुल संग्रहण क्षमता 161.993 बीसीएम है, जो समग्र रूप से देश की अनुमानित कुल जल संग्रहण क्षमता 257.812 बीसीएम का लगभग 63 फीसदी है। इन 91 जलाशयों में से 37 जलाशय ऐसे हैं जो 60 मेगावाट से अधिक की स्थापित क्षमता के साथ पनबिजली लाभ देते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो