विविध भारत

मौसम विभाग का अलर्टः दिल्ली-एनसीआर समेत अगले 36 घंटे देश के 4 राज्यों में होगी जोरदार बारिश

देशभर में अभी नहीं रुकेगी मानसून की रफ्तार, मौसम विभाग की चेतावनी अगले 36 घंटे दिल्ली-एनसीआर समेत 4 राज्यों में जमकर बरसेंगे बदरा

Aug 24, 2018 / 07:36 am

धीरज शर्मा

मौसम विभाग का अलर्टः दिल्ली-एनसीआर समेत अगले 36 घंटे देश के 4 राज्यों में होगी जोरदार बारिश

नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में मानसून जरूरत से ज्यादा मेहबान है, तो कहीं लोग जरूरत जितनी बारिश को भी तरस रहे हैं। मौसम विभाग की माने तो देश के मध्य और उत्तर इलाके में रुक-रुककर हो रही बारिश से अभी रहात मिलने का आसार नहीं है। मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड में अगले 24 घंटे में तेज बारिश हो सकती है। उत्तराखंड में गुरुवार को अगले तीन दिनों तक अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई थी जिसका असर वहां साफ तौर पर देखने को भी मिला।

पहाड़ी इलाकों में जमकर बरसेंगे बदरा
मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 से 48 घंटे पहाड़ी इलाकों में मानसून की जोरदार आमद होगी। खासतौर पर उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। देहरादून, उत्तरकाशी और उधम सिंह नगर के जिलों में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश हो रही है, जिससे जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग से चेतावनी के बाद राज्य सरकार ने सभी जिलों में अधिकारियों से सतर्क रहने के लिए कहा है और नदियों के किनारे के इलाकों में रहने वाले लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है।
हिमाचल प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में शुक्रवार को भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने इस बारे में चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आगामी 24 घंटों में प्रदेश के अधिकतर व दूरदराज क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है।
 

https://twitter.com/ANI/status/1032762253714616322?ref_src=twsrc%5Etfw

मध्य प्रदेश में भी जारी रहेगा सिलसिला
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत राज्य के कई हिस्सों में गुरुवार सुबह बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश के मध्य भाग में उत्तरी हिस्से में चक्रवाती हवाओं का घेरा बना है जिसके चलते राज्य के कई हिस्सों में बारिश हुई। पिछले 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग का पूवार्नुमान है कि आने वाले दो दिन भी राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की आशंका है।

उत्तरभारत भी रहेगा चपेट में
मानसून की चपेट में आने वाले दो दिन उत्तरभारत भी रहेगा। खास तौर पर यूपी, दिल्ली-एनसीआर में अगले 24 से 36 घंटे में अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है। यूपी मौसम विभाग के मुताबिक, दिन में बादल छाए रहेंगे और बारिश होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। पूर्वाचंल के आधा दर्जन जिलों में बारिश होने की उम्मीद है।

Hindi News / Miscellenous India / मौसम विभाग का अलर्टः दिल्ली-एनसीआर समेत अगले 36 घंटे देश के 4 राज्यों में होगी जोरदार बारिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.