scriptमानसून अलर्टः अगले 24 घंटे दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश | monsoon alert heavy rain in many state including delhi ncr 24 hours | Patrika News

मानसून अलर्टः अगले 24 घंटे दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश

locationनई दिल्लीPublished: Aug 25, 2018 07:49:30 am

मौसम विभाग की चेतावनी अगले 24 घंटे देश के कई राज्यों में जमकर होगी बारिश, उत्तरभारत में जरूरत से ज्यादा मेहरबान रहेगा मानसून

monsoon

मानसून अलर्टः अगले 24 घंटे दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश

नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में मानसून से बुरा हाल है। खास तौर पर उत्तर भारत में जोरदार बारिश और भूस्खलनों ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले 24 घंटे अभी और भी मुश्किल भरे हो सकते हैं। उत्तरभारत में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है, यूपी, बिहार, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड सहित कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग का अलर्टः दिल्ली-एनसीआर समेत अगले 36 घंटे देश के 4 राज्यों में होगी जोरदार बारिश

आपको बता दें कि देश में बीते सप्ताह सामान्य से 24 फीसदी ज्यादा बारिश हुई। हालांकि पूरे सीजन में बारिश का औसत अभी तक सामान्य से सात फीसदी कम है। मौसम विभाग ने 24 से 27 अगस्त तक दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक इस समय मानसून सक्रिय है। जिस वजह से लगातार 4 दिन तक बारिश की संभावना है। हिमाचल के मंडी में बीती रात से लगातार हो रही बारिश के चलते जनजीवन अस्तव्यस्त है, भारी बारिश के कारण कांगड़ा और मंडी जिले में सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।
इन राज्यों में मूसलाधार होगी बारिश
मौसम विभाग की ओर से 26 अगस्त तक के लिए जारी बारिश से जुड़े पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ इलाकों में तेज बारिश और आंधी की आशंका जताई गई है।
मुंबईः महिला पत्रकार के साथ ऑटो चालक ने की अश्लील हरकत, पुलिस ने मामला किया दर्ज
उधर बिहार में अगले 48 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी दी है। बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है, इस दौरान पटना और आसपास के इलाके में भारी बारिश की आशंका है। प्रदेश के दो हिस्से में शुक्रवार को मानसून सक्रिय रहा। इस कारण अधिकांश हिस्से में बारिश और कुछ जगहों पर अब भी भारी बारिश हो रही है।
उफान पर गंगा
पहाड़ी क्षेत्रों में रात को कई जिलों में हुई बारिश के चलते जिले में गंगा का जलस्तर सुबह 293.10 मीटर पहुंच गया, जो चेतावनी रेखा 293 मीटर से ऊपर है। इसके बाद भी इसमें लगातार बढ़ोतरी होती रही और यह 293.30 मीटर रेकॉर्ड किया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो